पूर्णिया से चोरी गया ट्रक मेहसी से बरामद
मोतिहारी : मेहसी पुलिस ने पूर्णिया से चुराया गया ट्रक सोमवार को बरामद कर लिया है़ पूर्णिया के गुलाबाग से ट्रक की चोरी 26 दिसंबर को हुई थी़ बदमाश मोतिहारी होते हुए ट्रक लेकर नेपाल जा रहे थ़े इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर मेहसी में वाहन जांच शुरू किया़ पुलिस को वाहन जांच […]
मोतिहारी : मेहसी पुलिस ने पूर्णिया से चुराया गया ट्रक सोमवार को बरामद कर लिया है़ पूर्णिया के गुलाबाग से ट्रक की चोरी 26 दिसंबर को हुई थी़ बदमाश मोतिहारी होते हुए ट्रक लेकर नेपाल जा रहे थ़े इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर मेहसी में वाहन जांच शुरू किया़ पुलिस को वाहन जांच करते देख बदमाश एनएच 28 के पास ट्रक छोड़ कर फरार हो गय़े
पुलिस ने लावारिस हालत में एनएच पर लगी ट्रक की छानबीन शुरू कि तो पता चला कि डब्ल्यूबी 76/9801 नंबर की ट्रक तीन रोज पहले पूर्णिया के गुलाबबाग से बदमाशों ने चुरा लिया है़ इसकी जानकारी एसपी सुनील कुमार ने दी़ उन्होंने बताया कि टाटा एलपीटी मॉडल का बरामद ट्रक पूर्णिया गुलाबबाग के संजय कुमार गुप्ता की है़ बदमाशों ने उनके दरवाजा से ट्रक की चोरी कर ली थी़ मामले में पूर्णिया के सदर थाना में कांड संख्या 640/14 दर्ज है़
उन्होंने बताया कि पूर्णिया एसपी को ट्रक बरामदगी की सूचना दे दी गयी है़ बदमाशों की पहचान भी कर ली गयी है़ उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़
पदाधिकारी को रिवार्ड
एसपी सुनील कुमार ने बताया कि ट्रक बरामदगी में थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को रिवार्ड दिया जायेगा़ यह एक बेहतर उपलब्धि है़ उन्होंने कहा कि बेहतर काम करने वाले पुलिस पदाधिकारी पुरस्कृत होंग़े धनबाद व चाइबासा से चोरी गयी 28 लाख के मोबाइल की शत-प्रतिशत बरामदगी में शामिल घोड़ासहन थानाध्यक्ष राजेश कुमार व जीतना थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को भी रिवार्ड दिया जायेगा़ पहाड़पुर से लूटे गये ट्रैक्टर की बरामदगी में भी पुलिस टीम पुरस्कृत होगी़.
