जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी दलित उत्पीड़न में फंसे, केस
मोतिहारी : जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी मोख्तारूल हक पर उनके ही एक कर्मी ने जातिसूचक गाली देने व चेंबर से धक्का देकर बाहर निकालने का आरोप लगाते हुए दलित उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज करायी है़ यह प्राथमिकी वन विभाग में कार्यरत वनरक्षक तेजू राम ने अनुजाति/जनजाति थाना में दर्ज करायी है़ एएसपी प्रमोद कुमार मंडल […]
मोतिहारी : जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी मोख्तारूल हक पर उनके ही एक कर्मी ने जातिसूचक गाली देने व चेंबर से धक्का देकर बाहर निकालने का आरोप लगाते हुए दलित उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज करायी है़
यह प्राथमिकी वन विभाग में कार्यरत वनरक्षक तेजू राम ने अनुजाति/जनजाति थाना में दर्ज करायी है़ एएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है़ वनरक्षक ने पुलिस को बताया है कि 23 दिसंबर को क्षेत्र भ्रमण पर निकले थ़े इस दौरान जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी ने करीब 4:30 बजे मोबाइल पर फोन कर कार्यालय में बुलाया़ जिस पर उसने क्षेत्र भ्रमण में निकले होने की बात कही़ यह जवाब सुनते ही पदाधिकारी आग-बबूला होकर फोन पर ही जाति सूचक गाली देना शुरू कर दिये.
वनरक्षक अगले दिन कार्यालय पहुंच कर पदाधिकारी से गाली देने का कारण पूछा़ इस बात पर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी ने वन रक्षक के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली देकर अपने चेंबर से बाहर कर दिया़ पदाधिकारी व वनरक्षक के बीच बात बढ़ गयी, लेकिन कार्यालय में मौजूद अन्य कर्मियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया़ इधर अनुजाति/जनजाति थाना के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दास ने बताया कि घटना की तहकीकात की जा रही है़
कहते हैं पदाधिकारी
जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी मोख्तारूल हक ने पूछने पर वन रक्षक तेजू राम द्वारा लगाये गये आरोप को गलत बताया़ उन्होंने बताया पुलिस घटना की छानबीन कर रही है़ सही क्या है और गलत क्या है, यह पुलिस के अनुसंधान में सामने आ जायेगा़
