लड़कियों के जन्म पर मनाएं खुशी: सुमो

सिकरहना (पू.चं.) : राम-रहीम सेना की अनोखी पहल के तहत 102 वर-वधु परिवारों के बीच घरेलू संसाधन वितरण समारोह सोमवार को एमपी निवास परिसर फुलवरिया गांव में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने सभी वर-वधुओं के परिवारवालों को 11 हजार रुपये का चेक व घरेलू संसाधन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 6:50 AM
सिकरहना (पू.चं.) : राम-रहीम सेना की अनोखी पहल के तहत 102 वर-वधु परिवारों के बीच घरेलू संसाधन वितरण समारोह सोमवार को एमपी निवास परिसर फुलवरिया गांव में संपन्न हुआ.
कार्यक्रम में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने सभी वर-वधुओं के परिवारवालों को 11 हजार रुपये का चेक व घरेलू संसाधन के अंतर्गत सिलाई मशीन, गैस चूल्हा, दो जोड़ी कुरसी, टेबुल, तोशक, तकिया, बाल्टी, पटिया, श्रृंगार बॉक्स, दीवार घड़ी देकर वर-वधुओं को जोड़ी सलामत रहने का आशीर्वाद दिया़.
उन्होंने बिहार सरकार से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि को कम बताते हुए पांच हजार रुपये की जगह दस हजार रुपये करने की मांग की़ लड़कियों को सरस्वती, दुर्गा व लक्ष्मी का रूप बताते हुए इनके जन्म पर खुशी मनाने की अपील की. बिहार सरकार से लड़की के जन्म के समय बाल सुरक्षा कन्या योजना की राशि को दो हजार से दस हजार रुपये करने की भी मांग की.