ट्रैक्टर व कार में टक्कर, पटना के दो युवक घायल
पीपरा (मोतिहारी) : थाना क्षेत्र स्थित महुआवा गांव के पास एनएच 28 पर रविवार की सुबह करीब आठ बजे कार व ट्रैक्टर की टक्कर में कार पर सवार दो लोग घायल हो गये. घायलों में पटना के अमित कुमार व विक्की कुमार शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए चकिया भेजा […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
December 8, 2014 4:09 AM
पीपरा (मोतिहारी) : थाना क्षेत्र स्थित महुआवा गांव के पास एनएच 28 पर रविवार की सुबह करीब आठ बजे कार व ट्रैक्टर की टक्कर में कार पर सवार दो लोग घायल हो गये. घायलों में पटना के अमित कुमार व विक्की कुमार शामिल हैं.
स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए चकिया भेजा दिया. गौरतलब है कि कार नंबर बीआर1वी/9592 पर पांच बराती सवार होकर मोतिहारी से पटना लौट रहे थे. इस बीच ट्रैक्टर चालक एनएच के कट रोड को पार कर रहा था. तब तक पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें...
December 7, 2025 5:46 PM
November 30, 2025 2:51 PM
November 30, 2025 12:21 PM
November 9, 2025 1:53 PM
October 12, 2025 1:58 PM
October 6, 2025 2:28 PM
September 28, 2025 12:23 PM
September 27, 2025 7:39 PM
September 22, 2025 10:41 PM
September 22, 2025 10:06 AM
