नर्सिग होम में मरीज की मौत, प्राथमिकी

चनपटिया (पूचं) : नगर स्थित दु:खभंजन चौक के मां भवानी नर्सिग होम के संचालक सह चिकित्सक डॉ कृष्णा प्रसाद पर मरीज की मौत हो जाने पर मृतका के पति राजकुमार पासवान ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.... मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने उक्त चिकित्सक के नर्सिग होम में छापेमारी की. लेकिन, वह क्लिनिक छोड़ कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 7:06 AM

चनपटिया (पूचं) : नगर स्थित दु:खभंजन चौक के मां भवानी नर्सिग होम के संचालक सह चिकित्सक डॉ कृष्णा प्रसाद पर मरीज की मौत हो जाने पर मृतका के पति राजकुमार पासवान ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने उक्त चिकित्सक के नर्सिग होम में छापेमारी की. लेकिन, वह क्लिनिक छोड़ कर फरार पाया गया.