मकई तोड़ने को लेकर मारपीट, एक घायल
मोतिहारीः कोटवा थाना क्षेत्र के कररिया गांव में मकई का बाल तोड़ने के विवाद में पुनदेव बीन को फरसा से मार कर घायल कर दिया गया. घटना सोमवार शाम की है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुनदेव ने नगर पुलिस को बयान दिया है. इसमें गांव के ही बैजू मुखिया, ज्योतिक मुखिया, […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
May 21, 2014 6:00 AM
मोतिहारीः कोटवा थाना क्षेत्र के कररिया गांव में मकई का बाल तोड़ने के विवाद में पुनदेव बीन को फरसा से मार कर घायल कर दिया गया. घटना सोमवार शाम की है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुनदेव ने नगर पुलिस को बयान दिया है. इसमें गांव के ही बैजू मुखिया, ज्योतिक मुखिया, पलटन मुखिया, कुअर मुखिया, बाबूलाल मुखिया, सूरज मुखिया व छठू मुखिया को आरोपित किया है.
...
उसने पुलिस को बताया हैं कि ज्योतिक मुखिया का पुत्र उसके दरवाजा पर रखे बोझा से मकई का बाल तोड़ कर भाग रहा था, जिसपर उसे पकड़ कर उसने डाट फटकार लगायी. इस बात को लेकर उक्त सभी आरोपी हरवे हथियार लेकर घर पर धावा बोल फरसा से मार कर घायल कर दिया. पॉकेट से एक हजार रुपये भी छीनने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें...
December 7, 2025 5:46 PM
November 30, 2025 2:51 PM
November 30, 2025 12:21 PM
November 9, 2025 1:53 PM
October 12, 2025 1:58 PM
October 6, 2025 2:28 PM
September 28, 2025 12:23 PM
September 27, 2025 7:39 PM
September 22, 2025 10:41 PM
September 22, 2025 10:06 AM
