नकद व आभूषण के साथ चोर धराया
मोतिहारीः पीपराकोठी पुलिस सोमवार को चलती गाड़ी में यात्रियों का बैग खोल सामान गायब करने वाले गिरोह के बदमाश मोहम्मद जहीर को गिरफ्तार कर लिया. वह मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुर बहनगरी गांव का रहने वाला है. उसके पास से चांदी का आभूषण, 21 सौ नकद, मोबाइल, पिलास व टेस्टर बरामद हुआ है.... […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
May 21, 2014 5:59 AM
मोतिहारीः पीपराकोठी पुलिस सोमवार को चलती गाड़ी में यात्रियों का बैग खोल सामान गायब करने वाले गिरोह के बदमाश मोहम्मद जहीर को गिरफ्तार कर लिया. वह मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुर बहनगरी गांव का रहने वाला है. उसके पास से चांदी का आभूषण, 21 सौ नकद, मोबाइल, पिलास व टेस्टर बरामद हुआ है.
...
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया पुलिस जीप को देख कर चौक पर खड़ा एक युवक भागने लगा. उसे शक के आधार पर खदेड़ कर पकड़ा गया. उसकी तलाशी ली गयी तो पॉकेट से चांदी का आभूषण, नकद व अन्य समान बरामद हुआ. कड़ाई से पूछताछ पर उसने बताया कि कोटवा में टेंपो के छत पर रखे एक यात्री के काला रंग के बैग का चेन खोल कर आभूषण, मोबाइल, नकद सहित अन्य सामान चोरी कर पीपराकोठी चौक पर उतर गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है.
ये भी पढ़ें...
December 7, 2025 5:46 PM
November 30, 2025 2:51 PM
November 30, 2025 12:21 PM
November 9, 2025 1:53 PM
October 12, 2025 1:58 PM
October 6, 2025 2:28 PM
September 28, 2025 12:23 PM
September 27, 2025 7:39 PM
September 22, 2025 10:41 PM
September 22, 2025 10:06 AM
