निकाले गये लोग मांग रहे लेवी

मोतिहारीः इन दिनों चंपारण सबजोनल कमेटी एवं वैशाली सब्जोनल कमेटी के नाम से यहां के व्यवसायी एवं ठेकेदारों से लेवी मांगा जा रहा है. जबकि इस नाम के संगठन का कोई मान्यता ही नहीं है.... यह कुछ पार्टी से भागे हुए लोग ऐसे नाम से पैड छपवा के अवैध तरीके से लेवी वसूल रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 5:58 AM

मोतिहारीः इन दिनों चंपारण सबजोनल कमेटी एवं वैशाली सब्जोनल कमेटी के नाम से यहां के व्यवसायी एवं ठेकेदारों से लेवी मांगा जा रहा है. जबकि इस नाम के संगठन का कोई मान्यता ही नहीं है.

यह कुछ पार्टी से भागे हुए लोग ऐसे नाम से पैड छपवा के अवैध तरीके से लेवी वसूल रहे हैं. उक्त बातें उपरोक्त उत्तर बिहार सब जोनल कमेटी के सचिव प्रहार ने बताया. कहा कि हम आम जनता एवं व्यवसायी, ठेकेदारों में अपील करते है कि इस प्रकार से अवैध तरीके से लेवी लेने वाले को जनता चिह्न्ति कर के सजा दें.

आगे यहां कि एक मात्र जिम्मेवारी कमेटी तिरहुत सबजोनल कमेटी है. जो उत्तर बिहार पश्चिमी जोनल कमेटी के अधीन है. लेवी देते समय प्राप्त कर्ता से जोनल कमेटी का रशीद जरूर मांगे. प्रहार ने गलत तत्वों को सावधन करते हुए कहा कि जो पार्टी के नाम से अवैध तरीके से पैसा वसूली कर रहे है, वे अपनी आदत से बाज आये अन्यथा पार्टी द्वारा कठोर से कठोर सजा दिया जायेगा.