श्रेष्ठ बिहार के निर्माण के लिए संकल्प लेने की अपील

मोतिहारी में बोले पूर्व उपमुख्यमंत्री... मोतिहारी : पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गठबंधन तोड़ गांधी की विचारधारा का अपमान किया है. महात्मा गांधी के हत्यारों से नीतीश कुमार मिल जायेंगे और आरएसएस व बीजेपी के सामने घुटना टेक देंगे, यह किसी को पता नहीं था. नीतीश कुमार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 5:05 AM

मोतिहारी में बोले पूर्व उपमुख्यमंत्री

मोतिहारी : पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गठबंधन तोड़ गांधी की विचारधारा का अपमान किया है. महात्मा गांधी के हत्यारों से नीतीश कुमार मिल जायेंगे और आरएसएस व बीजेपी के सामने घुटना टेक देंगे, यह किसी को पता नहीं था. नीतीश कुमार के साथ गठबंधन एक भूल थी. उसे सुधारने के लिए महात्मा गांधी के पास आये हैं. उन्होंने बुधवार को मोतिहारी के गांधी मैदान स्थित गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन धरना देकर जनादेश अपमान यात्रा की शुरुआत की.
इसके बाद जनसमूह को संबोधित किया. उन्होंने शांति, एकता व भाईचारे का माहौल बनाये रखने के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का आह्वान किया. तेजस्वी ने कहा कि अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत नौ अगस्त को हुई थी. इस मौके पर श्रेष्ठ भारत व श्रेष्ठ बिहार के नवनिर्माण के लिए संकल्प लेने की अपील की. कहा कि सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर गांधी के संदेशों को आम जनता तक पहुंचाने का संकल्प लेनेवाले मुख्यमंत्री अपना संकल्प भूल गये. उन्होंने कहा कि गैर बराबरी का मामला एक अहम समस्या है. इसके लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़ी जायेगी. कार्यक्रम का संचालन पार्टी के प्रदेश
श्रेष्ठ बिहार के
अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने किया, जबकि मौके पर पूर्व मंत्री तेजप्रताप, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष कारी सोहेब, प्रवक्ता शक्ति यादव, शिवानंद तिवारी, आलोक मेहता, शिवचंद्र राम, तनवीर हसन, शाहिन अख्तर के अलावा हरसिद्धि विधायक राजेंद्र राम, नरकटिया विधायक डाॅ शमीम अहमद, ढाका विधायक फैसल रहमान, पार्टी जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डाॅ राजीव प्रकाश सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता उपस्थित थे.