Buxar News: सेना में बहाली के लिए तैयारी कर रहे युवक की दौड़ के दौरान मौत

सेना में बहाली के लिए तैयारी कर रहे एक युवक की दौड़ के दौरान मौत हो गयी. घटना सोमवार की अहले सुबह औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव की है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 15, 2025 6:08 PM

बक्सर

. सेना में बहाली के लिए तैयारी कर रहे एक युवक की दौड़ के दौरान मौत हो गयी. घटना सोमवार की अहले सुबह औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव की है. 24 वर्षीय मृतक युवक का नाम चुन्नु चौबे बताया जा रहा है. गांव में यह खबर मिलते ही मातमी सन्नाटा पसर गया. बताया जाता है कि अहिरौली गांव निवासी ऋषिकेश चौबे के पुत्र चुन्नु कुमार प्रतिदिन की तरह सोमवार की सुबह दौड़ने के लिए निकले थे. समीप के कही सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में दौड़ लगाने के बाद दलसागर खेल मैदान में अभ्यास करने पहुंचे. अभ्यास के दौरान ही उनकी अचानक तबीयत खराब हुई और वे जमीन पर गिर गए. उसके बाद उनके साथ आनन-फानन में समीप के अस्पताल में भर्ती कराएं. मगर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चुन्नु चौबे तीन भाइयों में माझिल थे. बड़ा भाई सीआइएसएफ में कार्यरत हैं. जबकि वे अपने छोटा भाई के साथ प्रतिदिन सेना में भर्ती होने के लिए अभ्यास करते थे. हाल ही में उन्होंने बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा भी पास की थी. अचानक हुई उनकी मौत से परिवार सदमे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है