Buxar News: दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दम, हुई इनामों की बारिश
प्रखंड अंतर्गत जलीलपुर पंचायत के सोनपा गांव में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दंगल का आयोजन किया गया
चौसा. प्रखंड अंतर्गत जलीलपुर पंचायत के सोनपा गांव में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दंगल का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने दांव-पेंच का प्रदर्शन किया. दंगल समिति के अध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में आयोजित उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन अरविंद सिंह, राजेश राय और नीलू खरवार ने किया. दंगल में सबसे बड़ी 10 हजार रुपए की कुश्ती बिछिया के भोला पहलवान और मुगलसराय के अजीत पहलवान के बीच हुई. निर्धारित समय में कोई भी पहलवान एक-दूसरे को नहीं पटक सका. छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली के झूलन खरवार और नरसिंह पहलवान का मुकाबला भी बराबरी पर रहा. वाराणसी के दीपक साहनी और अरविंद यादव की कुश्ती बिना नतीजे के खत्म हुई. यूपी के मोहम्मदाबाद के विशाल कुमार को आरा के शशि कुमार ने पटकनी दी. पंडारा के इंद्रजीत कुमार ने कैमूर के जगदीश कुमार को मात दी. दंगल में बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से सैकड़ों पहलवान शामिल हुए. चंदौली, बनारस, सैयदराजा, सैदपुर, बिछिया अखाड़ा, छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली, पटना पंडारा और आरा से पहलवान आए. विजेताओं को नकद इनाम और सम्मान दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
