Buxar News: सड़क दुर्घटना में महिला घायल, पीएचसी में हुआ इलाज

खंड के पुराना बाजार स्थित डाकघर के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक से धक्का लगने पर शनिवार को एक महिला घायल हो गयी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 16, 2025 9:53 PM

केसठ

. प्रखंड के पुराना बाजार स्थित डाकघर के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक से धक्का लगने पर शनिवार को एक महिला घायल हो गई. जिसे परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसठ में इलाज कराया. जानकारी के अनुसार केसठ पुराना बाजार निवासी 55 वर्षीय कमला देवी घर से पड़ोसी के यहां जा रही थी. सड़क पार करने के दौरान बाइक सवार युवक ने उक्त महिला में धक्का मार दिया. जिसे महिला बाईक के धक्का लगने से जख्मी हो गई.धक्का लगने की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण पहुंच गए .घायल महिला को परिजनों ने तुरंत इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसठ ले गए .जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया .वही बाइक सवार युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है