Buxar News: निबंध प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
एमपी हाई स्कूल के परिसर में मंगलवार को डीएमएफ व पीएमकेकेवाई का दसवीं स्थापना दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया.
बक्सर. एमपी हाई स्कूल के परिसर में मंगलवार को डीएमएफ व पीएमकेकेवाई का दसवीं स्थापना दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर संधारणीय खनन एवं सतत विकास विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को खनिज संपदा के जिम्मेदार उपयोग, पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास की अवधारणा से जोड़ना था. प्रतिभागियों ने अपने निबंध में खनन कार्यों के पर्यावरणीय प्रभाव, संसाधनों के संतुलित उपयोग और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्राकृतिक धरोहर को सुरक्षित रखने के महत्व पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत की. निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विजेता घोषित किया गया जिसमें 11वीं कक्षा की नंदनी पाल को प्रथम स्थान, दसवीं की नैन्सी कुमारी को द्वितीय स्थान व श्रुति कुमारी को तृतीय स्थान के लिए चयन किया गया. विजेताओं को स्मृति-चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
