Buxar News : चौसा में मजदूर दिवस पर होगा विराट चइत महोत्सव
चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन डॉ मनोज कुमार यादव ने की. बैठक को संबोधित करते हुए डॉ यादव ने एक मई को मजदूर दिवस मनाने का निर्णय लेते हुए कहा कि सरकार निबंधित मजदूरों को सरकारी योजनाओं का जो लाभ मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है.
चौसा. चौसा स्टेशन के समीप स्थित चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन के कार्यालय पर यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद महामंत्री चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन डॉ मनोज कुमार यादव ने की. बैठक को संबोधित करते हुए डॉ यादव ने एक मई को मजदूर दिवस मनाने का निर्णय लेते हुए कहा कि सरकार निबंधित मजदूरों को सरकारी योजनाओं का जो लाभ मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है. केंद्र की सरकार हो या बिहार की सरकार पूरे देश में मजदूरों का आकलन करके रोड मैप तैयार होना चाहिए, तभी मजदूरों का सम्मान बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही मजदूर दिवस की शाम मजदूरों के सम्मान में प्लस-2 हाइस्कूल फील्ड में विराट चइत महोत्सव के तहत मगध सम्राट व्यास सुदर्शन यादव और शाहाबाद सम्राट व्यास कमल व्यास कुंवर के बीच दोगोला चैता गायन का आयोजन किया जायेगा. बैठक में कन्हैया मालाकार, रामबाबू खरवार, ठाकुर प्रसाद कानू, करण प्रसाद गुप्ता, रामाशंकर प्रसाद गुप्ता, रामाशीष कुशवाहा, भरत पांडे, बोदा माली, मुन्ना खरवार, मुख्तार खान, दिलबहार चौधरी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
