Buxar News: नयी रूट के तहत आज होगा वाहनों का परिचालन
तंत्रता दिवस समारोह को लेकर शुक्रवार को यातायात की पुरानी प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. यह जानकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने दी है.
बक्सर. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर शुक्रवार को यातायात की पुरानी प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. यह जानकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि भारी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. नई रूट व्यवस्था एक दिन के लिए लागू रहेगी. इसके बाद पहले की तरह वाहनों का परिचालन किया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस के दिन नाथ बाबा मंदिर रोड स्थित पुल के पास पुलिस तैनात रहेगी, ताकि वहां से नगर थाना की ओर आने वाले वाहनों को रोका जा सके. इसी तरह नगर थाना चौराहा के पास नाथा बाबा पुल की तरफ जानेवाले वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी. चार पहिया एवं अन्य बड़ी गाड़ियों को गोलम्बर से बाईपास रोड के रास्ते ज्योति चौक से आईटीआईआई रोड से मठिया मोड की ओर आवागमन होगा. इसी तरह गोलंबर से बाईपास रोड होते ज्योति चौक व अम्बेदकर चौक के रास्ते इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग की ओर आवाजाही हो सकेगी. इसके अलावा उन्होंने एसआईआर के तहत ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. ऐसे में मतदाता अपने नामों की पड़ताल कर लें, ताकि यदि उनका नाम छूट गया है तो दोबारा दर्ज हो सके. इसके लिए 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावा-आपत्ति की तिथि निर्धारित की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
