Buxar News: वाराणसी ने बक्सर को तीन गोल से हराया
नगर के किला मैदान में मेथोडिस्ट अस्पताल प्रताप सागर के निदेशक सह डॉक्टर आरके सिंह के पिता स्व. डॉ एस. सिंह की स्मृति में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया.
बक्सर. नगर के किला मैदान में मेथोडिस्ट अस्पताल प्रताप सागर के निदेशक सह डॉक्टर आरके सिंह के पिता स्व. डॉ एस. सिंह की स्मृति में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इस साल रविवार को लगातार 35वां साल रोटरी बक्सर द्धारा स्व. डॉ एस सिंह के स्मृति में फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ. डॉ आरके सिंह के पिता स्वर्गीय डॉ एस सिंह की स्मृति में बक्सर और वाराणसी के बीच मैच हुआ. जिसमें वाराणसी 3 गोल से विजय हुआ. मैच का उद्घाटन डॉ आरके सिंह, डॉ दिलशाद आलम, डॉ सीएम सिंह, रमेश सिंह ने सयुक्त रूप से किया. मैंन ऑफ मैच का पुरस्कार नंदलाल को दिया गया. जिसे बक्सर रोटरी के जिलाध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम एवं मुख्य अतिथि डॉ सीएम सिंह ने प्रदान किया. वही विजय टीम को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. उपविजेता टीम बक्सर रही. जिसे ट्रॉफी देकर दीपक अग्रवाल, पंडित सौरभ तिवारी, सतेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार का मैच वाकई में वर्चस्व वाला रहा. दोनों टीम बहुत अच्छा खेली. खेल का उद्घोषणा करते हुए असलम खान ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. मौके पर रोटरी अध्यक्ष डॉक्टर दिलशाद आलम सहित सचिव साहिल, रेड क्रॉस सचिव श्रवण तिवारी, ट्रेजरर सतेंद्र कुमार सिंह, पूर्व आरडी दीपक अग्रवाल, पूर्व एजी सौरभ कुमार, मनोज मनीष पांडेय, प्रोजेक्ट चेयर कृष्णानंद सिंह टुन्नु, डॉ रमेश सिंह, मंजेश केसरी, आशीष गुप्ता, शिवधार, गोपाल, अनिल मानसिंह, इफ्तेखार अहमद, मार्कण्डेय सिंह, अरुण, राजू सिंह, रोटरेक्ट से सुजीत गुप्ता, सोनू, रोटेरियन अनिल केसरी, दीपू अनिल केसरी, रोटरेक्ट सागर वर्मा, प्रीतम प्रीत, राज गुप्ता, सूरज गुप्ता समेत अंपायर संतोष पांडेय मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
