Buxar News: सोशल मीडिया पर हथियार लहराते फोटो अपलोड करना महिला को पड़ा महंगा

हथियार लहराते हुए सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करना एक महिला को महंगा पड़ गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 16, 2025 9:45 PM

बक्सर. हथियार लहराते हुए सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करना एक महिला को महंगा पड़ गया. फोटो को देख टाउन थाना की पुलिस चौकन्नी हो गई और महिला को पहचान कर उसे गिरफ्तार कर ली. आरोपित के पास से पिस्टल व कारतूस भी बरामद हुए हैं. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि फेसबुक पर महिला ने हथियार लहराते हुए फोटो अपलोड किया था. जिसकी जानकारी मिलते ही महिला की पहचान कर शनिवार को उसके घर छापेमारी की गई और पिस्टल व कारतूस बरामदगी के साथ उसे दबोच लिया गया. महिला की पहचान शहर के सोहनीपट्टी मुहल्ला स्थित किराए के मकान में रहने वाली 25 वर्षीय नेहा उर्फ हीना के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियार के साथ महिला का फोटो तेजी से वायरल हो रहा था. इसकी जानकारी पुलिस को मिल गई. इसके बाद नेहा को सोहनीपट्टी मुहल्ले स्थित किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया. छापेमारी के दौरान बिस्तर के नीचे से एक पिस्टल और 07 कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया है कि पिस्टल व कारतूस उसे उसके एक दोस्त ने दिया था. जानकारी के मुताबिक पहले से शादीशुदा महिला नेहा वर्तमान में अपने पति से अलग होकर सोहनीपट्टी में किराए के घर में रहती है. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला से पूछताछ के आधार पर महिला को हथियार देने वाले उसके दोस्त की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है