Buxar News: चोरी के सामान के साथ दो चोर धराये

जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैनी खुर्द में हुई चोरी का राजफाश खुल गया है

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 9:50 PM

बक्सर

जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैनी खुर्द में हुई चोरी का राजफाश खुल गया है. इस मामले में चोरी के सामानों के साथ दो चोर गिरफ्तार हुए हैं. जबकि चोरी में संलिप्त अन्य तीन आरोपी अभी भी फरार हैं. जिनकी तलाशी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस को यह सफलता घटना के एक माह बाद मिली है. गिरफ्तारी के बाद आरोपितों से पूछताछ की गई. जिसमें उनके द्वारा चोरी में अपनी संलिप्तता कबूल की गई और अन्य चोरों के नाम को भी उजागर किया गया. दोनों आरोपितों को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. सदर अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर यह जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पुरैनी खुर्द निवासी दिवाकर सिंह के घर में 31 जनवरी की रात को चोरी की वारदात हुई थी. जिसमें एक मोबाइल, कपड़े तथा चांदी व सोने के जेवरात से भरा बैग गायब हुए थे. इस मामले में गृह स्वामी द्वारा 2 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई गई. उनकी अगुवाई में गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी व वैज्ञानिक तरीके से छानबीन कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के कपड़े एवं मोबाइल बरामद किए गए. गिरफ्तारी के पश्चात पूछताछ में आरोपितों द्वारा अपने अन्य तीन साथियों के नाम का खुलासा करते हुए उन्हीं के पास जेवरात रखने की बात बताई गई.गिरफ्तार आरोपितों के नाम व आपराधिक रिकॉर्ड : एसडीपीओ ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सभी राजपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं. जिनमें से रसेन कलां के स्व. साधु मुसहर का पुत्र लालू मुसहर तथा राजपुर गांव के स्व.सागर मुसहर का पुत्र प्रकाश मुसहर को गिरफ्तार किया गया है. वही राजपुर निवासी स्व.दशई मुसहर का पुत्र विनोद मुसहर, उसका भाई भुअर मुसहर एवं विनोद मुसहर का पुत्र डब्लू मुसहर फरार हैं. राजपुर थाना के विभिन्न कांडों में इनके विरुद्ध इससे पहले भी अलग-अलग मामले दर्ज हैं. इनके पास से चोरी के कपड़े के अलावा 4,122 रुपये नगद व एक मोबाइल जब्त किए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है