टाइब्रेकर में आरा को हराकर बक्सर फाइनल में पहुंचा
सोमवार को खेले गये इस मुकाबले में बक्सर एकादश ने जबरदस्त वापसी करते हुए आरा एकादश को टाइब्रेकर में पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया.
चौसा. शेरशाह सूरी जनकल्याण संस्थान के तत्वावधान में प्लस टू हाइस्कूल चौसा फील्ड पर आयोजित चार दिवसीय शेरशाह सूरी फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा. सोमवार को खेले गये इस मुकाबले में बक्सर एकादश ने जबरदस्त वापसी करते हुए आरा एकादश को टाइब्रेकर में पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. अब मंगलवार को खिताबी मुकाबला बक्सर और गाजीपुर के बीच खेला जायेगा. मैच की शुरुआत आरा एकादश के आक्रामक खेल से हुई. पहले हाफ में आरा की टीम ने बक्सर के गोल पोस्ट में लगातार दो गोल दागकर बढ़त बना ली. शुरुआती झटके के बाद बक्सर की टीम ने संयम बनाए रखा और दूसरे हाफ में खेल का रुख पूरी तरह बदल दिया. तेज पासिंग और बेहतर तालमेल के दम पर बक्सर ने दो शानदार गोल कर मुकाबले को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा किया. निर्धारित समय तक कोई टीम बढ़त नहीं बना सकी, जिसके बाद निर्णय टाइब्रेकर से हुआ, जहां बक्सर ने अधिक सटीकता दिखाते हुए जीत अपने नाम कर ली. डॉ मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस मुकाबले का उद्घाटन थानाध्यक्ष शम्भू भगत और बीडीओ मनोज पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना और अनुशासन के साथ खेलने का संदेश दिया. मैच का संचालन रेफरी पप्पू कुमार सिंह ने किया. आयोजन को सफल बनाने में प्रो रमेशचंद श्रीवास्तव, नितेश उपाध्याय, रामलखन पाल, डॉ सुनील सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
