जिले में पूरे दिन छाया रहा बादल ठंड का सीतम जारी, न्यूनतम तापमान पहुंचा 9 डिग्री
जिले में सोमवार को न्यूनतम तापमान एक डिग्री गिरकर नौ डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. वहीं पिछले दो दिनों से सूर्य की रोशनी का दर्शन नहीं हुआ है.
बक्सर. जिले में सोमवार को न्यूनतम तापमान एक डिग्री गिरकर नौ डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. वहीं पिछले दो दिनों से सूर्य की रोशनी का दर्शन नहीं हुआ है. जिससे ठंड में वृद्धि दर्ज की गयी है. इसके साथ ही धूप नहीं निकलने के कारण ठंड का असर पूर्व की तरह बरकरार बना रहा. न्यूनतम तापमान होने के कारण ठंड का प्रभाव जिले में सोमवार को भी दिख रहा है. लोगों का दिनचर्या अलाव व घरों में दुबक कर कट रही है. वहीं ठंड का प्रभाव आम जनजीवन के साथ ही कामगारों के जीवन पर पड़ रहा है. इसके साथ ही सुबह शाम पक्षियों की सुनायी देने वाला कलरव भी शांत हो गया है. ठंड से पक्षी भी अपने घोंसले से बाहर नहीं निकल रहे है. धूप नहीं होने से पूरे दिन संध्या सा माहौल बना रहा. अधिकतम तापमान भी एक डिग्री सेल्सियस रविवार की अपेक्षा गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. धूप नहीं निकलने से लोगों को ठंड का अहसास ज्यादा हुआ. धूप के अभाव में दर्ज तापमान से काफी कम ठंड महसूस किया गया. 18 डिग्री अधिकतम तापमान के बावजूद लगभग 13 डिग्री सेल्सियस तापमान महसूस किया गया. ठंड के कारण नगर के साथ ही बक्सर पटना फोरलेन पर भी आवागमन काफी कम दिखा. फोरलेन सड़क भी ठंड के कारण दोपहर में भी सूनसान पड़ा रहा. इस सड़क को एक छोर से दूसरी छोर की ओर पार कर पाना मुश्किल कार्य है. न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान में विशेष अंतर नहीं हाेने के कारण लोगों को दिन एवं रात किसी भी समय राहत नहीं मिलती दिख रही है. वहीं पछुआ हवा के कारण संध्या एवं सुबह में ठंड का असर काफी बढ़ रहा है. इससे दैनिक कामगारों के साथ ही आम लोगों की जन जीवन प्रभावित हो गया है. दैनिक मजदूरों का ठंड के कारण रोजगार भी प्रभावित हो गया है. जिससे ऐसे मजदूरों के समक्ष जीवन यापन की समस्या आने लगी है. वहीं ठंड से राहत के लिए घर से बाहर रहने वाले लोगों द्वारा अपने स्तर से अलाव की सहारा लिया जा रहा है. जिससे ठंड से राहत पाई जा सके. जिले का तापमान पहुंचा नौ डिग्री सेल्सियस : ठंड का कहर जिले में अभी भी लगातार जारी है. जिले का तापमान सोमवार को पूर्व की अपेक्षा न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. लेकिन लोगों को न्यूनतम तापमान से भी ज्यादा ठंड का अनुभव किया जा रहा है. अधिकतम तापमान भी 18 डिग्री दर्ज किया गया. लेकिन ठंड की फिलिंग 13 डिग्री सेल्सियस का किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
