शीतलहर से जनजीवन प्रभावित, ग्रामीणों ने जलाया अलाव

प्रखंड क्षेत्र में शीतलहर के बढ़ते प्रभाव से जन जीवन काफी प्रभावित है.

By AMLESH PRASAD | December 29, 2025 10:07 PM

राजपुर. प्रखंड क्षेत्र में शीतलहर के बढ़ते प्रभाव से जन जीवन काफी प्रभावित है. ठंड से ठिठुरते लोग बचाव के लिए अलाव जलाकर दिन भर राहत ली. शाम ढलते ही ठंढ की ठिठुरन होने से लोग परेशान दिखे. प्रशासन की तरफ से भी किसी भी बाजार में अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. बाजारों में भी बहुत कम लोग दिखायी दिये. सबसे अधिक परेशानी पशुओं को हो रही है. ठंढ से बचाने में किसान को काफी परेशानी है. चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार ने ठंड से बचाव के लिए जानकारी देते हुए कहा कि बेवजह कोई व्यक्ति घर से बाहर न निकले. अगर किसी कारणवश बाहर निकल रहे हैं, तो पूरे शरीर को उन्हें कपड़े से ढककर ही निकले. गर्म खाना खाएं, गर्म पानी पीकर रहे. कमरे में अलाव का सहारा जरूर लें. ठंड से बचाव के लिए अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से अलर्ट मोड में रखा गया है. किसी भी व्यक्ति को अगर ठंड मिलने की शिकायत है तो वह तत्काल अस्पताल में जाकर डॉक्टर से परामर्श लेकर ही दवा लें. बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने कहा की इसके लिए सभी पंचायत कर्मियों को भी अलर्ट कर दिया गया है. ग्रामीणों को भी सूचित दिया गया है कि सभी लोग ठंड में बचकर रहें. इन दिनों ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. भ्रमण कर क्षेत्र के महादलित टोलों का निरीक्षण किया जा रहा है. इस स्थिति में अगर कहीं भी ठंड में ठिठुरते हुए दिखायी दे रहे हैं तो वैसे लोगों को तत्काल मौके पर कंबल का वितरण किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है