Buxar News: शराब लोडेड लग्जरी कार के साथ पंजाब व हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार
जिसमें कार से विदेशी ब्रांड की कुल 120 बोतल शराब बरामद हुई. जिसकी कुल मात्रा 90 लीटर है.
बक्सर
. उतर प्रदेश को जोड़ने वाले गंगा पुल स्थित वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो तस्करों के साथ शराब लदी एक लग्जरी कार को जब्त किया गया. मद्य निषेध पुलिस को यह कामयाबी रविवार की देर शाम मिली. पुलिस के मुताबिक वाहन चेकिंग के दौरान एक हरियाणा नंबर एचआर 65 ए 7851 की अर्टिगा कार को रोककर तलाशी ली गई. जिसमें कार से विदेशी ब्रांड की कुल 120 बोतल शराब बरामद हुई. जिसकी कुल मात्रा 90 लीटर है. शराब की बरामदगी के साथ ही वाहन चालक समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया. ड्राइवर की पहचान पंजाब के मोहाली जिला अंतर्गत डेरावस्सी थाना क्षेत्र के कुड़ावाला गांव निवासी स्व.रामाधार सिंह का पुत्र उदय सिंह के रूप में हुई. जबकि दूसरा गिरफ्तार शख्स शैलेश शर्मा हरियाणा प्रदेश के पंचकुला इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर-19 निवासी राजेन्द्र शर्मा का पुत्र है. पूछताछ में पता चला कि शैलेश बक्सर जिला के ढकाइच गांव का मूल निवासी है और उसका परिवार पिछले 40–50 साल पहले रोजगार की तलाश में हरियाणा चला गया था. इसकी पुष्टि करते हुए मद्य निषेध अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि शराब की डिलीवरी का स्थान उन्हें मोबाइल संदेश के जरिए बताया जाना था. उन्होंने बताया कि विदेशी ब्रांड की विभिन्न ब्रांडों की शराब बरामद की गई है. जिसमें रॉयल स्टैग व्हिस्की 36 ली., ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की 36 लीटर, ऑल सीजन व्हिस्की 9 लीटर व सिग्नेचर व्हिस्की 9 लीटर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
