Buxar News: नहाने के क्रम में दो डूबे एक का शव बरामद, एक की खोज जारी

स्थानीय थाना क्षेत्र के गोसैसी डिहरा गांव के नहर में नहाने के क्रम में गहरे पानी में जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 14, 2025 9:15 PM

धनसोई

. स्थानीय थाना क्षेत्र के गोसैसी डिहरा गांव के नहर में नहाने के क्रम में गहरे पानी में जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना शनिवार देर शाम की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मटकीपुर निवासी शंभू चौधरी के तीस वर्षीय पुत्र सुनील चौधरी देर शाम गोसैंसी डीहरा गण के पास नहर पुल के पास नहाने के लिए पानी में छलांग लगाया.इसके बाद वो तेज बहाव होने से भंवर में फंसकर डूबने लगा. उसे डूबता देख कई लोग उसे बचाने के लिए कूदे मगर पानी ज्यादा और तेज बहाव होने से देर शाम तक ढूंढते रहे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी गयी. मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की सहायता से देर रात तक खोजबीन करवाया. मगर सुनील का कोई पता नहीं चल पाया. सुबह ग्रामीण और प्रशासन ने मिलकर पुल के पास नहर के नीचे से उसका शव को बरामद कर लिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार दुबे ने बताया कि घटना की सूचना अंचलाधिकारी को दे दी गई है. मृतक गरीब परिवार है. घटना के परिजनो का रो कर बेहाल हो चुके है. ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की हैं. वही दूसरी ओर धनसोई बाजार स्थित धोबी घाट पर रविवार को जितिया दिन बुद्धू गुप्ता के एक पुत्र नदी में नहाने के क्रम में ज्यादा पानी में जाने से डूबने लगा,मौजूद लोग जब तक देख पाते तब तक लड़का डूब गया. महिलाओं ने हल्ला मचा कर मौके पर लोगो को बुलाया. मौजूद लोगो ने नदी में छलांग लगाकर बच्चे को ढूंढने का प्रयास जारी रखा है.खबर लिखने तक बच्चे को बरामद नहीं किया जा सका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है