नाला खोदते समय गिरा दो मंजिला मकान, बाल-बाल बचीं घर की महिलाएं

नगर परिषद क्षेत्र के अहिरौली वार्ड 38 में नाला निर्माण के दौरान सोमवार को बड़ा हादसा हो गया है.

By AMLESH PRASAD | December 15, 2025 10:11 PM

बक्सर. नगर परिषद क्षेत्र के अहिरौली वार्ड 38 में नाला निर्माण के दौरान सोमवार को बड़ा हादसा हो गया है. निर्माण कार्य के दौरान ही अचानक एक दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया. जिसके बाद आस-पास में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गयी. हालांकि हादसे से पूर्व ही मजदूरों एवं जेसीबी संचालक को मकान गिरने का आभास हो गया. जिसके बाद जेसीबी लेकर चालक भाग खड़ा हुआ. वहीं मकान के कुछ दूरी पर दोनों तरफ लोगों ने आवागमन को रोक दिया. जिससे इस बड़े हादसे के दौरान बड़ा हादसा व जान माल की क्षति से बचाया जा सका. नगर परिषद की गलत निर्माण कार्य का दो तल्ला मकान भेंट चढ़ गया है. ज्ञात हो कि नगर परिषद द्वारा नाला का निर्माण बांध से कराया जा रहा है. जिससे बड़े क्षेत्र के लोगों के घरों के पानी का निकास आसानी से हो सके. यह निर्माण नगर परिषद से कराया जा रहा है. इसकी जानकारी नगर परिषद के वार्ड पार्षद वार्ड नं 38 के दिनेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि नगर परिषद से निर्माण कराया जा रहा है. जबकि इस निर्माण को लेकर विभागीय स्वीकृति नहीं दी गयी है. न ही निर्माण को लेकर विभागीय इंजीनियरों से स्टीमेट ही बनाया गया है. विभाग इस कार्य से अपना पल्ला झाड़ दिया है. लेकिन हकीकत नगर परिषद में मची लूट खसोट का परिणाम है. जिसका भेंंट एक गरीब का भेंट चढ़ गया है. इसकी विशेष जांच प्रशासनिक अधिकारियों से की जानी चाहिए. जिससे यह स्पष्ट हो सके कि किस विभाग ने तथा किस योजना के तहत नाली का निर्माण कराया जा रहा है. नगर परिषद के अलग-अलग लोगों के अलग-अलग बयान प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है. इस नाला निर्माण में काफी अनियमितता बरती गयी है. बिना टेंडर का ही करोड़ों रुपये नाले के निर्माण पर खर्च किया जा रहा है. मामला नगर परिषद की लूट खसोट का कर रहा खुलासा : नगर परिषद के इंजीनियरों की माने तो इस निर्माण को लेकर किसी प्रकार का कोई स्टीमेट नहीं बनाया गया है. इसे किसी दूसरे विभाग का कार्य करार दिया है. जबकि वार्ड पार्षद के अनुशंसा के आधार पर ही वार्डों में निर्माण कार्य कराया जाता है. इस संबंध में वार्ड 38 के पार्षद दिनेश कुमार ने बताया कि उनके ही वार्ड में नगर परिषद से कार्य कराया जा रहा है. इस बीच जेसीबी से नाला की खुदाई के दौरान यह दुर्घटना हुई है. नगर परिषद में बिना प्रशासनिक स्वीकृति के ही जहां इच्छा किया बना दिया जा रहा सड़क व नाली. नगर परिषद क्षेत्र में फिलहाल जहां पाया खाली जमीन वहीं ढाल दिया नाली व गली. जिसके बाद स्टीमेट एवं प्रशासनिक स्वीकृति के साथ ही भुगतान की प्रक्रिया की जाती है. भुगतान भी अपने चहेतों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है.

हुई है आर्थिक क्षति : इस बड़े हादसे में जान माल की क्षति की बजाय आर्थिक क्षति ही हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार धराशायी मकान अहिरौली निवासी अब्दुल हामिद का था. जिसमें उनके भाई बाबर अली और मोहम्मद इरफान भी अपने-अपने परिवार के साथ रहते थे. पीड़ित परिवार ने बताया कि नगर परिषद द्वारा वार्ड में नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा था. निर्धारित चार फीट की जगह पर नाला बनाने के बजाय निर्माण एजेंसी द्वारा मकान के बेहद पास निर्धारित खुदाई की जगह अधिक खुदाई की जा रही है. इस दौरान मकान की नींव कमजोर हो गई और यह हादसा हो गया. जिसमें जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है. लेकिन पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. टेंट का कारोबार था. जिसका सारा सामान मकान में दब गया है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य में न तो तकनीकी मानकों का पालन किया जा रहा है और न ही सुरक्षा के कोई इंतजाम किये गये हैं. पीड़ित परिवार की महिला सदस्य साबुराना बीबी ने बताया कि निर्माण एजेंसी द्वारा उनके घर की नींव तक की मिट्टी हटा दी गई थी. विरोध करने के बावजूद काम नहीं रोका गया. पहले से बने नाले को तोड़कर नया नाला बनाया जा रहा था. जिससे मकान पूरी तरह असुरक्षित हो गया. उन्होंने बताया कि उनके बेटों ने कड़ी मेहनत-मजदूरी कर यह मकान बनाया था, जो पल भर में मलबे में तब्दील हो गया.

घर के आवश्यक सभी सामान नष्ट : घर का सारा आवश्यक सामान नष्ट हो गया है. खाने पीने से लेकर रहने तक की व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो गया है. इसके साथ ही इस ठंड में परिवार खुली आकाश के नीचे रहने को मजबूर हो गये है. पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षतिग्रस्त मकानों का तत्काल आकलन कर उचित मुआवजा दिया जाए और आगे निर्माण कार्य शुरू करने से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं. वहीं नगर परिषद की ओर से मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है.

क्या कहते हैं अधिकारी

अभी मामले को लेकर पूरी जानकारी नहीं मिली है. किसी के द्वारा अभी जानकारी नहीं दी गयी है. केवल घर गिरने की जानकारी मिली है. किसके द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.

रवि कुमार सिंह, स्वच्छता अधिकारी, बक्सर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है