Buxar News:नदी में डूबे बच्चे का दूसरे दिन भी नहीं चला पता

स्थानीय बाजार स्थित कंचन नदी के धोबी घाट पर जिउतिया के दिन स्नान करते समय दस वर्षीय बच्चा डूब गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 15, 2025 8:56 PM

धनसोई

. स्थानीय बाजार स्थित कंचन नदी के धोबी घाट पर जिउतिया के दिन स्नान करते समय दस वर्षीय बच्चा डूब गया. जिसका शव सोमवार तक खबर लिखे जाने तक बरामद नहीं किया जा सका है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार दुबे ने बताया कि नदी में डूबे बच्चे का शव बरामद करने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.सोमवार को पूरे दिन नदी में तलाश जारी रहा. .लेकिन डूबे हुए बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है. ग्रामीणों ने बताया कि धनसोई बाजार निवासी बुद्धदेव गुप्ता अपने पत्नी के साथ बक्सर जिउतिया पूजा के लिए गये थे. घर पर दस वर्षीय पुत्र सिट्टू कुमार अपने अन्य परिजनों और मोहल्ला के हमउम्र बच्चों के साथ नदी नहाने चला गया था.जो नहाने के क्रम ने ज्यादा पानी में चला गया और डूबने लगा.मौजूद लोगो ने नदी में छलांग लगाया और उसी समय उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया. लेकिन बच्चे को ढूंढा नहीं जा सका. घटना के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो चुका हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है