buxar news : हाड़ कंपा देनेवाली सर्दी का सितम जारी, नौ डिग्री पर पहुंचा न्यूनतम तापमान
buxar news : पछुआ हवा से बढ़ी कनकनी, धूप खिली, पर नहीं मिली गर्माहट
buxar news : बक्सर. जिले में शनिवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही धूप निकलने के साथ हल्की पछुआ हवा बहने के कारण ठंड शनिवार को भी बरकरार रहा. न्यूनतम तापमान होने के कारण ठंड का प्रभाव जिले में दिख रहा है. जिसका प्रभाव आम जनजीवन के साथ ही पशु पक्षियों पर भी पड़ा है. वहीं शनिवार को धूप होने के बावजूद ठंड का प्रभाव ज्यादा रहा. अधिकतम तापमान धूप के कारण कुछ बढ़ा है. तापमान बढ़कर 21 डिग्री शनिवार को दर्ज किया गया है. वहीं सुबह में 12 बजे के बाद जिले में धूप का नजारा दिखा. जिसके बाद लोग घरों से निकलकर अपने छतों पर धूप की गर्मी प्राप्त करने के लिए पहुंच गये. लेकिन पछुआ हवा के कारण धूप की गर्मी का अहसास लोगों को नहीं हो सकी. जिसके कारण धूप निकलने के बाद भी लोगों को सूर्य की रोशनी की गर्माहट गर्मी नहीं मिली. सुबह में बादल होने के कारण सूर्य का दर्शन देर से हुआ. सूर्य की रोशनी मिलने के बावजूद जिले में अधिकतम में अपेक्षाकृत वृद्धि दर्ज किया गया एवं न्यूनतम तापमान पूर्व की भांति शनिवार को भी 9 डिग्री सेल्सियस बना रहा. धूप होने के बावजूद ठंडापन में किसी तरह की कमी नहीं आई. वहीं अधिकतम तापमान मे वृद्धि के बावजूद गर्माहट लोगों को महसूस नहीं हुई. बल्कि पछुआ हवा के कारण ठंड का असर दिखा. इससे दैनिक कामगारों के साथ ही आम लोगों की जन जीवन प्रभावित हो गया है. दैनिक मजदूरों का ठंड के कारण रोजगार भी प्रभावित हो गया है. जिससे ऐसे मजदूरों के समक्ष जीवन यापन की समस्या आने लगी है. वहीं ठंड से राहत के लिए घर से बाहर रहने वाले लोगों द्वारा अपने स्तर से अलाव की सहारा लिया जा रहा है. जिससे ठंड से राहत पाई जा सके. ठंड का कहर जिले में अभी भी लगातार जारी है. जिले का तापमान शनिवार को पूर्व की अपेक्षा न्यूनतम तापमान पूर्व की भांति 9 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. शनिवार को सूर्य की रोशनी मिलने के बाद भी तापमान में किसी तरह की राहत नहीं मिल सकी है. जिले में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गई है. वहीं अधिकतम तापमान भी 21 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. जिले में न्यूनतम तापमान आगे भी बने करने की संभावना जताई गई है. जिसके कारण लोगों को अभी आगे कुछ दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलती दिख रही है. जिसके कारण उनी वस्त्रों के पहनने के बाद भी ठंड अपना प्रभाव दिखा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
