Buxar News: तेजस्वी-राहुल को नहीं दिख रहा बिहार का विकास : गिरिराज सिंह
मस्जिद से वोट के लिए फतवा जारी होगा तो मंदिर से भी घंटा घड़ियाल गुंजेगा. वह भी हुंकार भरेगा. मस्जिद राजनीति के लिए नहीं है.
बक्सर
. मस्जिद से वोट के लिए फतवा जारी होगा तो मंदिर से भी घंटा घड़ियाल गुंजेगा. वह भी हुंकार भरेगा. मस्जिद राजनीति के लिए नहीं है. मस्जिद धर्म के लिए है. यदि मस्जिदों से वोट के लिए फतवा जारी होगा तो मंदिरों से भी घंटा घड़ियाल सुनाई देगा और ओ भी हुंकार भरेगा. आज बिहार एवं बंगाल के सीमांचल में रोहिंग्या समस्या बने हैं. जिनसे हिंदू सहमे हुए है. सरकारी बनी तो हमारी सरकार इन रोहिंग्या मुसलमानों को गर्दनिया पासपोर्ट देकर बांग्लादेश भेंज देगी. उक्त बातें मंगलवार को किला मैदान में युवा शंखनाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कपड़ा उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा. उन्होंने अपने 20 मिनट के भाषण में युवाओं में जोश भर दिया. उन्होंने अपने पूरे संबोधन में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से युवाओं को अवगत कराया. इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने अपना ज्यादातर भाषण भोजपुरी में दिया. विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि गरीबों की बात करने वाले नीतीश कुमार ने गरीबों के बच्चों को विद्यालय आने में किसी प्रकार की समस्या न हो ताे ड्रेस के लिए तथा बच्चियाें को स्कूल पहुंचने के लिए साइकिल योजना की परिकल्पना कर उसे पूरा किया. जिससे गरीबों के बेटा बेटी विद्यालय जा सके. 2005 के पूर्व बेटियों की साक्षरता 37 प्रतिशत थी जो अब 87 प्रतिशत हो गया है. मैट्रिक, इंटर एवं स्नातक पास करने पर उन्हें आर्थिक सहायता दिया जा रहा है. पूर्व में सडकें थी कि घंटों पटना जाने में हिचकोले खाने पड़ते थे. आज सुगम मार्ग मिल गया है. उन्होंने विकास के मामले में विपक्षी नेताओं को उल्लू पंछी का दर्जा देते हुए कहा कि पंछी को दिन में दिखाई नहीं देता है. उसी तरह विपक्षी नेता तेजस्वी एवं राहुल को बिहार का विकास नहीं दिख रहा है. इसके साथ ही पीएम आवास योजना, बिजली की छूट योजना, घरों में उज्जवला योजना, शौचालय योजना, आयुष्मान योजना समेत अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जिसका लाभ जाति के नाम पर नहीं दिया जा रहा है तो मोदी को वोट करने में परेशानी क्यों है. इसके पूर्व कार्यकम का शुभारंभ पंडित दिन दयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पिक कर की. इसके बाद आगत अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में पथ निर्माण मंत्री बिहार एवं भाजपा विधायक मंत्री नितिन नवीन, तरारी विधायक विशाल प्रशांत, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा, जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन, वर्षा पांडेय, प्रदीप दूबे, आईपीएस आनंद मिश्रा व रानी चौबे समेत कई नेतागण एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.एनडीए सरकार ने खत्म किया लालटेन का अंधेरा, लेड युग में चमक रहे हैं बिहार के युवा: नितिन नवीनपथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन मंगलवार को ऋषि विश्वामित्र की नगरी पहुंचे. जहां किला मैदान में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा शंखनाद कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के युवाओं को हर संभव सहायता दी जा रही है. चाहे वह रोज़गार हो या शिक्षा. जो लोग यह सवाल उठाते हैं कि एनडीए सरकार ने बिहार को क्या दिया है, उन्हें लालटेन की रोशनी छोड़कर लेड की रौशनी में बिहार की प्रगति देखनी चाहिए. आज बिहार के युवा न सिर्फ़ देश में बल्कि पूरे विश्व में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. आगे उन्होंने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि बिहार को सिर्फ़ लूटने का काम किया और ज़मीन के बदले नौकरी देने जैसी भ्रष्ट प्रथाओं को बढ़ावा दिया. एनडीए सरकार ने संकल्प लिया है कि आने वाले एक वर्ष में बिहार के 1 करोड़ युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराया जाएगा. 2005 से पहले जहां राज्य में केवल 2 इंजीनियरिंग कॉलेज थे, वहीं आज 38 ज़िलों में इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित हो चुके हैं. बिहार आज प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रगति के पथ पर अग्रसर है और विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. मंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में बक्सर जिले को सीआरआईएफ योजना मद के तहत एक बड़ी परियोजना को स्वीकृति दी गयी है. इसके अंतर्गत चौसा–गोला–कोचस मार्ग (बसही पुल तक) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा 22 किलोमीटर सड़क पर एक उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जाएगा. इस योजना पर 117.42 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसके अलावा जिले में दो अन्य परियोजनाएं भी चल रही है, जिनमें 11.30 करोड़ की लागत से ईटाढ़ी-बक्सर पथ चौड़ीकरण एवं 4.70 करोड़ की लागत से बक्सर इंजीनियरिंग कॉलेज के संपर्क पथ का निर्माण शामिल है. इन परियोजना से न केवल बक्सर के आम लोगों को आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि जिले के आर्थिक विकास पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इसके साथ ही व्यापारिक गतिविधियों को गति मिलेगी और स्थानीय स्तर पर विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
