ब्रह्मपुर में हेरोइन बेच रहे हैं तस्कर, नहीं हो रही कार्रवाई
स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पंचायत ब्रह्मपुर सहित रघुनाथपुर, पचफेड़वा चंद्रपुरा के अलग कई अन्य स्थानों पर धड़ल्ले से अवैध मादक पदार्थ हेरोइन की बिक्री की जा रही है.
ब्रह्मपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पंचायत ब्रह्मपुर सहित रघुनाथपुर, पचफेड़वा चंद्रपुरा के अलग कई अन्य स्थानों पर धड़ल्ले से अवैध मादक पदार्थ हेरोइन की बिक्री की जा रही है. इसकी चपेट में आने से युवा पीढ़ी के साथ-साथ कई घर भी बर्बादी के कगार पर पहुंच जा रहे हैं. इसके बाद भी तेजी से बढ़ रहे इस सामाजिक अपराध को दूर करने के लिए पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. इससे हीरोइन का यह अवैध धंधा क्षेत्र में काम होने की जगह बढ़ते ही जा रहा है. इससे क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग काफी चिंतित एवं परेशान भी देखे जा रहे हैं. इसकी चपेट में आकर युवा नशे के आदि बन रहे हैं और परिवार के परिवार तबाह हो रहे हैं. नगर पंचायत बहुत पहले से ही हीरोइन के खरीद बिक्री का प्रमुख केंद्र रहा है. यहां खुलेआम हेरोइन बेची जा रहा है. जिसकी खरीद के लिए इस नशा के आदि युवा अपने ठिकाने पर अक्सर मंडराते देखे जाते हैं. इसकी वजह से आस पास गांव के दर्जनों युवक नशे की गिरफ्त में आते जा रहे है. धीरे-धीरे तेजी से इनकी संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
बाहर से कुछ तस्कर यहां आकर हीरोइन बेचते हैं. इनकी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द इस धंधे में शामिल तस्करों को गिरफ्तार कर नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया जायेगा. ब्रजेश कुमार सिंह, थानाध्यक्षडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
