ब्रह्मपुर में हेरोइन बेच रहे हैं तस्कर, नहीं हो रही कार्रवाई

स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पंचायत ब्रह्मपुर सहित रघुनाथपुर, पचफेड़वा चंद्रपुरा के अलग कई अन्य स्थानों पर धड़ल्ले से अवैध मादक पदार्थ हेरोइन की बिक्री की जा रही है.

By AMLESH PRASAD | December 15, 2025 10:21 PM

ब्रह्मपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पंचायत ब्रह्मपुर सहित रघुनाथपुर, पचफेड़वा चंद्रपुरा के अलग कई अन्य स्थानों पर धड़ल्ले से अवैध मादक पदार्थ हेरोइन की बिक्री की जा रही है. इसकी चपेट में आने से युवा पीढ़ी के साथ-साथ कई घर भी बर्बादी के कगार पर पहुंच जा रहे हैं. इसके बाद भी तेजी से बढ़ रहे इस सामाजिक अपराध को दूर करने के लिए पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. इससे हीरोइन का यह अवैध धंधा क्षेत्र में काम होने की जगह बढ़ते ही जा रहा है. इससे क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग काफी चिंतित एवं परेशान भी देखे जा रहे हैं. इसकी चपेट में आकर युवा नशे के आदि बन रहे हैं और परिवार के परिवार तबाह हो रहे हैं. नगर पंचायत बहुत पहले से ही हीरोइन के खरीद बिक्री का प्रमुख केंद्र रहा है. यहां खुलेआम हेरोइन बेची जा रहा है. जिसकी खरीद के लिए इस नशा के आदि युवा अपने ठिकाने पर अक्सर मंडराते देखे जाते हैं. इसकी वजह से आस पास गांव के दर्जनों युवक नशे की गिरफ्त में आते जा रहे है. धीरे-धीरे तेजी से इनकी संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है.

सफेद जहर के सौदागरों पर पुलिस की नजर नहीं : सफेद जहर के बड़े सौदागरों पर पुलिस की नजर नहीं ब्रह्मपुर व रघुनाथपुर में हेरोइन के तस्कर तेजी से अपना पांव पसारते देखे जा रहे हैं. प्रखंड के दर्जनों गांवों के युवा अहले सुबह बाजार पहुंच हेरोइन की खरीद कर झाड़ियों में नशे के कश लेते देखने को मिल जायेंगे. अपने नशे की पूर्ति करने के लिए युवा पहले घरों में छोटी-मोटी चोरियों करते है।.नशे की जरूरत पूरा नहीं होने पर बाजार की दुकानों पर भी हाथ साफ करते है. सवाल यह उठता है कि पुलिस यहां मौजूद है तब भी नशे का यह अवैध कारोबार कैसे चल रहा है. नगर पंचायत हेरोइन बिक्री का थोक मंडी बन गया है. यहां से ही अब कई क्षेत्रों में हेरोइन की सप्लाई की जा रही है. आज स्थानीय प्रखंड की स्थिति यह है कि युवा पीढ़ी नशे के आगोश में तेजी से समा रही है फिर भी पुलिस-प्रशासन की नशीली नींद नहीं टूट रही. कभी कभार हेरोइन के साथ उसे धंधे में शामिल कुछ लोगो की गिरफ्तारी भी हो जाती है. लेकिन पुलिस अभी तक उसे इस धंधे के मास्टरमाइंड सफेदपोश लोगों तक नहीं पहुंच सकी है. इससे हेरोइन का यह धंधा नगर पंचायत सहित आसपास के क्षेत्र में कम होने की जगह बढ़ते ही जा रहा है.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

बाहर से कुछ तस्कर यहां आकर हीरोइन बेचते हैं. इनकी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द इस धंधे में शामिल तस्करों को गिरफ्तार कर नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया जायेगा.

ब्रजेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है