Buxar News: विधानसभा चुनाव के लिए सेक्टर पदाधिकारियों की हुई बैठक

प्रखंड सभाकक्ष में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता शशि भूषण की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 13, 2025 5:55 PM

राजपुर. प्रखंड सभाकक्ष में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता शशि भूषण की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. चुनाव से पूर्व इन्होंने सुझाव दिया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे. मतदान केंद्र के आस-पास वैकल्पिक मार्ग को भी चिह्नित करेंगे. विधि व्यवस्था संधारण की स्थिति का भी अवलोकन सुनिश्चित करते हुए सभी मतदान केंद्र का रूट चार्ट तैयार करेंगे. सभी मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधाओं में पेयजल, शौचालय, पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था का भी अवलोकन करेंगे. दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर रैंप की व्यवस्था होना चाहिए. भेद्द की दृष्टिकोण से वहां की सामाजिक व्यवस्था एवं सामाजिक संरचना की जाँच करेंगे. वैसे स्थल की जाँच करेंगे जहाँ साम्प्रदायिक तरह से संवेदनशील हो. इन सभी बिंदुओं पर प्रतिवेदन यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.हर मतदान केंद्र से कम से कम पांच स्थानीय व्यक्तियों का नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि का विवरणी तैयार करेंगे. जिनसे समय -समय पर सूचना का संग्रहण किया जा सकें. इसके अतिरिक्त स्थानीय जनप्रतिनिधि, जीविका सभी का सूचना संकलित कर सभी का डाटाबेस तैयार रखेंगे.इस मौके पर बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, बीपीआरओ ममता कुमारी, ब्रजेश राय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है