Buxar News: पांडेयपट्टी में 70 फुट दक्षिण भारत के मंदिर रूपी उंचे पंडाल में बिराजेंगी मां दुर्गा

गिरिवर धाम ठाकुरबाड़ी में इस साल मां दुर्गा दक्षिण भारत के 70 फीट उंचे मंदिर रूपी पंडाल में बिराजेंगी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 13, 2025 9:09 PM

बक्सर. नगर के पांडेयपट्टी स्थित गिरिवर धाम ठाकुरबाड़ी में इस साल मां दुर्गा दक्षिण भारत के 70 फीट उंचे मंदिर रूपी पंडाल में बिराजेंगी. यह पंडाल काफी आकर्षण का केद्र श्रद्धालुओं के लिए बना रहेगा. जहां सभी प्रकार के देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित होगी. पंडाल का निर्माण खडगपुर बंगाल के कारीगर बाबू मिस्त्री एवं टींका मिस्त्री की टीम काम में जुटी है. पंडाल का संरचना तैयार कर लिया गया है. पंडाल के निर्माण में लगभग 6 लाख रूपये अनुमानित खर्च किया जा रहा है. इसके साथ ही आकर्षक ढंग से सजावट भी कराया जाएगा. जो इस पंडाल को नया लुक देगा. जो दर्शकों व श्रद्धालुओं को रोमांचक पल का अनुभव करायेगा. वहीं मूर्ति निर्माण कार्य भी मदन पाल के नेतृत्व पूरा किया जा रहा है. पंडाल के निर्माण में कुल 2 हजार के करीब बांस का उपयोग किया गया है. वहीं 5 हजार से ज्यादा की संख्या में बीट का उपयोग किया जा रहा है. जो भव्य एवं आकर्षक अलग से ही दिखेगा. दक्षिण भारत के मंदिर का होगा स्वरूप पांडेयपट्टी स्थित गिरिवर धाम ठाकुरबाड़ी परिसर में दुर्गा पूजा समिति प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं को बेहतर पंडाल एवं प्रतिमा का दर्शन कराएगा. निर्माण को लेकर बंगाल के कारीगर पंडाल निर्माण में लग गये है. वहीं मूर्ति निर्माण भी प्रसिद्ध मदन पाल के नेतृत्व में कराया जा रहा है. इसके साथ ही सजावट को लेकर उत्तर प्रदेश के सजावट केंद्र का सजावट किया जाएगा. जो अलग ही दृश्य पैदा करेगा. पंडाल को आकर्षक बनाने के लिए समिति के लोगों के दक्षिण भारत के मंदिर का डिजायन तय किया है. जिसके अनरूप कार्य कराया जा रहा है. खर्च होंगी 10 लाख से ज्यादा की राशि पांडेयपट्टी में पूजा को लेकर 10 लाख रूपये से ज्यादा का बजट बनाया गया है. जो आस-पास के जनसहयोग से पूरा किया जाएगा. पंडाल एवं मूर्ति निर्मज्ञण में करीब 6 लाख रूपये खर्च हो रहे है. इसके साथ ही डेकोरेशन एवं सजावट पर अतिरिक्त खर्च होंगे. वहीं श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसाद की व्यवस्था भी प्रबंंधन द्धारा किया जाएगा. समिति के अध्यक्ष नर्वदा पांडेय ने बताया कि पूजा में पांडेयपट्टी आकर्षण का केंद्र बना रहेगा. वहीं पूजा को सफल बनाने के लिए समिति के लोगों में सचिव सत्येंद्र पांडेय, विकी पांडेय, राहुल पांडेय, राजेश पांडेय, मुन्ना पांडेय, सोनू पांडेय, विकू बाबा, प्रेम शंकर यादव, छोट बाबा, वार्ड पार्षद दिलीप कुमार, मनू पाठक, संतोष यादव, संतोष तिवारी, प्रदीप यादव, राहुल यादव, मिक्की पांडेय, विटू उपाघ्याय, सत्येंद्र यादव समेत अन्य का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है