Buxar News: नगर के चरित्रवन स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी पर सेल टैक्स के अधिकारियों ने की छापेमारी
नगर के चरित्रवन स्थित गोल्डन ट्रांसपोर्ट पर शुक्रवार को सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की है. जहां बिना बिल का माल भी पाया गया है.
बक्सर
. नगर के चरित्रवन स्थित गोल्डन ट्रांसपोर्ट पर शुक्रवार को सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की है. जहां बिना बिल का माल भी पाया गया है. जिसको लेकर गोल्डन ट्रांसपोर्ट पर सेल टैक्स विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट कंपनी पर भारी पेनल्टी भी किया जा सकता है. इसकी जानकारी विभागीय सूत्रों से प्राप्त हुई है. ज्ञात हो कि त्योहार का महीना शुरू हो गया है. इसको देखते हुए जिले के व्यापारियों द्वारा बाहर से माल मंगवाने की प्रक्रिया काफी तेज हो गई है. इसको देखते हुए सेल टैक्स विभाग ने भी अपनी नजर टेढ़ी कर लिया है. नगर के विभिन्न जगहों पर संचालित ट्रांसपोर्ट के गोदाम पर नजर पड़ गई है. इस क्रम में शुक्रवार को सुबह करीब 8:30 बजे नगर के चरित्रवन स्थित गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी पर छापेमारी की गई. जहां बिना बिल का 30 लाख रुपए के मूल्य का सामान पाया गया है. इसके बारे में ट्रांसपोर्ट के कर्मियों से सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों ने जानकारी ली, लेकिन ट्रांसपोर्ट विभाग के कर्मियों ने लगभग 30 लाख मूल्य के सामान का कोई बिल सेल टैक्स अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाए. जिसको लेकर सेल टैक्स विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. इसके साथ ही नगर के अन्य जगहों पर संचालित ट्रांसपोर्ट पर आगे और भी छापेमारी कर कार्रवाई करने की कार्य योजना बनाई गई हैै. जिससे बाहर से बिना टैक्स का भुगतान किये ही जिले में सामानों का लाने के क्रम को रोका जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
