Buxar News: पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों की कटौती को ले राजद छेड़ेगा संघर्ष
सदर प्रखंड के नाट गांव में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पंचायती राज प्रकोष्ठ के बैनर तले एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ किया गया
बक्सर
. सदर प्रखंड के नाट गांव में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पंचायती राज प्रकोष्ठ के बैनर तले एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ किया गया. संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर सम्मेलन का उद्घाटन क्षेत्रीय सांसद सुधाकर सिंह एवं पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने किया. सम्मेलन में चुनाव आयोग द्वारा संचालित एसआईआर प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनडीए एवं चुनाव आयोग की कथित मिलीभगत से होने वाली “वोट चोरी ” के खिलाफ लोगों को सतर्क कराया गया. बिहार सरकार द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों में की गई कटौती को प्रमुख मुद्दा बनाने का एलान करते हुए इसके लिए लड़ाई को तेज करने का प्रस्ताव पारित किया गया. सभा को संबोधित करते हुए सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार में पंचायती राज व्यवस्था पर सरकार का हस्तक्षेप अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने पंचायतों की मूल भावना को पूरी तरह समाप्त कर दी है. गांवों के विकास हेतु संचालित नल-जल योजना, सौर लाइट, नली-गली निर्माण योजना समेत अन्य योजनाओं व सरकारी कार्यक्रमों का हवाला देते हुए सांसद ने कहा कि सब कुछ लूट और भ्रष्टाचार का माध्यम बन चुका है. सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों की शक्तियों और अधिकारों को अपने कब्जे में ले लेकर लोकतंत्र की जड़ों पर प्रहार किया गया है. वही प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले चुनावों में पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों की बहाली व भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष और मतदाताओं को जागरूक करना संगठन की प्रमुख प्राथमिकताएं रहेंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्रीरंग सिंह ने की, जबकि संचालन की संयुक्त जवादेही राजा खान एवं ओमप्रकाश माली ने निभाई. सभा को राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, धनपत चौधरी, सरोज राजभर, कृष्णावती देवी, संतोष भारती, हरेंद्र कुमार सिंह, निर्मल कुशवाहा, संजय यादव, अजमेर खान, जंगली यादव, इफ्तार खान, मंटू यादव, पूर्व मुखिया राजेंद्र सिंह, गोविंद प्रजापति, विशेश्वर यादव, रमाशंकर कुशवाहा, दीपक, आशीष चौरसिया आदि ने संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
