Buxar News: बीपीएससी संयुक्त परीक्षा को लेकर आज बंद रहेंगे साइबर कैफे

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शनिवार को ली जाने वाली 71 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में संभावित गड़बड़ी के मद्देनजर शहर की फोटो स्टेट की दुकानें एवं साइबर कैफे बंद रहेंगे

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 12, 2025 9:23 PM

बक्सर . बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शनिवार को ली जाने वाली 71 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में संभावित गड़बड़ी के मद्देनजर शहर की फोटो स्टेट की दुकानें एवं साइबर कैफे बंद रहेंगे. यह फरमान यहां की पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम फ्लैग मार्च के माध्यम से दी. साइबर डीएसपी अविनाश कश्यप एवं ट्रैफिक डीएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व थाना में तैनात पुलिस पदाधिकारी व जिला बल के जवान शामिल थे. इस क्रम में पुलिस द्वारा तकरीबन सभी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण किया गया तथा माइक से एनाउंस कर पूर्वाह्न 9.00 बजे से लगायत अपराह्न 2.00 बजे तक उक्त दुकानें बंद रखने की नसीहत दी गई. जाहिर है कि यह परीक्षा दोपहर 12.00 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक एक पाली में चलेगी. इसके लिए जिले में कुल 21 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 10,236 अभ्यर्थियों को बैठने के इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा के सफल संचालन हेतु प्रशासन द्वारा सभी केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाईफाई, पेजर व इलेक्ट्रॉनिक पेन आदि सामानों को ले जाने पर प्रतिबंध है. वही परीक्षा के दौरान केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. जिसके तहत परीक्षा अवधि में निषेधाज्ञा क्षेत्र में पांच अथवा उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर बंदिश रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है