Buxar News : पुलिस लाइन में 312 पदों के लिए शुरू हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा

होमगार्ड के 312 रिक्त पदों को भरने के लिए गुरुवार से शारीरिक दक्षता परीक्षा की शुरुआत हो गयी. यह परीक्षा 16 जून को समाप्त होगी. परीक्षा का आयोजन इटाढ़ी रोड स्थित महदह पुलिस लाइन परिसर में किया जा रहा है.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 15, 2025 9:55 PM

बक्सर. होमगार्ड के 312 रिक्त पदों को भरने के लिए गुरुवार से शारीरिक दक्षता परीक्षा की शुरुआत हो गयी. यह परीक्षा 16 जून को समाप्त होगी. परीक्षा का आयोजन इटाढ़ी रोड स्थित महदह पुलिस लाइन परिसर में किया जा रहा है. पहले दिन अभ्यर्थियों का प्रवेश पूर्वाह्न 4 बजे से शुरू हुआ. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. हालांकि भीषण गर्मी के कारण अभ्यर्थियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. प्रशासन की ओर से पहले दिन परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों की संख्या नहीं बतायी गयी. इस बाबत जानकारी लेने के लिए जिला समादेष्टा विनोद यादव से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. वहीं जिला जनसंपर्क विभाग ने भी आंकड़ा बताने में असमर्थता जतायी. बताया गया कि बक्सर जिले में कुल 312 रिक्त पदों के लिए 23374 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 19974 पुरुष और 3400 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र सात मई को वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये थे. परीक्षा में प्रवेश से पहले कड़ी जांच-पड़ताल की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है