Buxar News : ”मशाल” को सीआरसी स्तर पर मिसाल बनाएं

शाल खेल प्रतियोगिता अब मई महीने में सीआरसी स्तर पर आयोजित की जाएगी. जिसकी जिम्मेदारी सीआरसी प्रशासन को सौंपा गया है. उसे प्रभावी और महत्वपूर्ण बनाने में उन्हें अपने दायित्व के प्रति सजग बनने की बात कही गई है.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 29, 2025 10:32 PM

बक्सर. मशाल खेल प्रतियोगिता अब मई महीने में सीआरसी स्तर पर आयोजित की जाएगी. जिसकी जिम्मेदारी सीआरसी प्रशासन को सौंपा गया है. उसे प्रभावी और महत्वपूर्ण बनाने में उन्हें अपने दायित्व के प्रति सजग बनने की बात कही गई है. उक्त बातें मंगलवार को जिला खेल समिति के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा मोहम्मद शारिक अशरफ ने कही. बैठक डीपीओ एसएसए के कार्यालय परिसर में मंगलवार को हुई. मशाल खेल प्रतियोगिता 2024 में पांच विधाओं में एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल ,साइकलिंग और वॉलीबॉल के अंतर्गत अंडर 14 और अंडर 16 खेल विधाओं का विगत दिवस में विद्यालय स्तर पर काफी अच्छा आयोजन जिला में देखने को मिला. विद्यालय स्तर पर निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता को पूरा करा लिया गया है. आगामी कार्यक्रम में विगत खेलकूद से सीखते हुए उसे काफी महत्वपूर्ण बनाने के प्रयास में योगदान करने का निर्देश दिया.

लापरवाही बर्दाश्त नहीं

उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. शिक्षा विभाग बक्सर चिन्हित विद्यालय पर कार्रवाई कर सकती है. संभाग प्रभारी डॉक्टर तेज बहादुर सिंह ने बैठक में बताया कि शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश का पालन करना सभी सुनिश्चित करेंगे. शिक्षक डॉक्टर मनीष कुमार शशि ने बैठक में कहा कि हम विद्यार्थी हित में कार्य करते हैं और आगे भी इस प्रयास को पंख देने का प्रयास करेंगे. खेल शिक्षक अशोक कुमार ने खेल के महत्व को बताया. इस महत्वपूर्ण बैठक में अभिषेक कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, मोहम्मद मुस्लिम, अश्विनी राय, सुरेंद्र कृष्णा, संजय सिंह, मोहन सिंह, राजेश रंजन उपाध्याय, भीम कुमार, नंदकिशोर सिंह, मनीष कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे. मशाल खेल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यालय, प्रखंड, जिला स्तर से चयनित खिलाड़ियों को ओलंपिक विधा के लिए उच्च गुणवत्ता उपलब्ध कराना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है