Buxar News : कंटेनर के तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद, चालक धराया
चौसा चेकपोस्ट पर छह पहिया कंटेनर को जांच के दौरान जब्त किया गया, जिसमें गुप्त तहखाना बनाकर हरियाणा निर्मित शराब की बड़ी खेप लायी जा रही थी. कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.
चौसा. यादव मोड़ मुफ्फसिल थाने के पास चौसा-गाजीपुर अंतरराज्यीय मार्ग पर इन दिनों उत्पाद विभाग की टीम काफी चौकस दिख रही है. उत्तर प्रदेश से राज्य में प्रवेश करने वाली वाहनों की जांच के दौरान बुधवार की रात हरियाणा से शराब तस्करी कर बिहार ला रहे तस्करों के मंसूबे पर उत्पाद पुलिस ने पानी फेर दिया. उत्पाद पुलिस द्वारा चौसा चेकपोस्ट पर एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक छह पहिया कंटेनर को जांच के दौरान जब्त किया गया, जिसमें गुप्त तहखाना बनाकर हरियाणा निर्मित शराब की बड़ी खेप लायी जा रही थी. कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. चौसा चेकपोस्ट प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि जांच के दौरान कंटेनर के भीतर तहखाना होने का संदेह हुआ. जब कंटेनर खोलकर देखा गया तो उसमें भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद हुईं. कंटेनर के तहखाने में 750 एमएल की 156 बोतल, 375 एमएल की 600 बोतल और 180 एमएल की 3448 बोतलें बरामद की गयी हैं. उत्पाद पुलिस ने हरियाणा के भिवानी जिले के सांगा गांव निवासी जितेंद्र उर्फ बिल्लू को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह यह शराब हरियाणा से लेकर चला था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं कर सका कि इसे कहां पहुंचाना था. उत्पाद पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
