Buxar News: कृष्णाब्रह्म में चोरी और नशाखुरानी गिरोह सक्रिय, दवा व्यवसायी के घर से लाखों की चोरी

स्थानीय थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 19, 2025 6:03 PM

कृष्णाब्रह्म. स्थानीय थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ताजा मामला सोमवार की रात्रि का है जब कृष्णाब्रह्म बाजार स्थित दवा व्यवसायी शिवजी सिंह के मकान में चोरों ने धावा बोल दिया और घर के अंदर रखी अटैची व बक्शा तोड़कर सोने की हार, मंगलसूत्र, अंगूठी, कानबाली, कंगन, चांदी का पायल सहित लगभग सात लाख रुपए के जेवरात और पंद्रह हजार रुपये नगद लेकर फरार हो गये. इस दौरान व्यवसायी का पुत्र अचानक नींद से जाग गया और घरवालों को आवाज देने पर सभी सदस्य जाग उठे तभी दो अज्ञात युवक घर से भागते हुए नजर आए. पीड़ित दवा व्यवसायी ने इस बाबत थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसी क्रम में 16 अगस्त को भी कृष्णाब्रह्म बाजार में नशाखुरानी गिरोह ने एक महिला को शिकार बनाया था, जहां महिला को रुमाल सुंघा ने के बाद करीब तीन लाख रुपए मूल्य के गहने और पांच हजार नगदी लेकर अपराधी फरार हो गए थे. महज चंद दिनों के भीतर एक ही क्षेत्र में दो बड़ी आपराधिक वारदातों ने लोगों के बीच भय और आक्रोश दोनों को जन्म दिया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दवा व्यवसायी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और थानाध्यक्ष ने कहा कि घटनास्थल की जांच की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने का प्रयास जारी है. वहीं स्थानीय नागरिकों का कहना है कि आए दिन हो रही चोरी और नशाखुरानी गिरोह की वारदातों ने बाजार क्षेत्र को असुरक्षित बना दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है