Buxar News: बक्सर नप के नये कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने संभाला कार्यभार

बक्सर के नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋतिक शनिवार को अपना कार्यभार योगदान करने के साथ ही संभाल लिया है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 16, 2025 9:46 PM

बक्सर

. बक्सर के नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋतिक शनिवार को अपना कार्यभार योगदान करने के साथ ही संभाल लिया है. योगदान के मौके पर कर्मियों ने उनका फूल माला व गुलदस्ते के साथ स्वागत किया. उन्होंने योगदान करने के बाद कर्मियों से नगर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. वहीं उन्होंने मीडिया को बताया कि उनकी कार्यों की प्राथमिकता नहीं है बल्कि जन समस्याएं ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी. नगर के सबसे गंभीर समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर कार्य किया जाएगा. जिससे नगर वासियों को स्वच्छ एवं सुंदर बक्सर प्राप्त हो सके. स्थानांतरण से पूर्व कुमार ऋत्विक ठाकुरगंज नगर पंचायत में पदस्थापित थे. ज्ञात हो कि पूर्व में बक्सर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रहे आशुतोष गुप्ता का एसडीएम में प्रमोशन के बाद स्थानांतरण हो गया था. इसके बाद बक्सर नगर परिषद का कार्यपालक पदाधिकारी का कार्यभार प्रभार के सहारे चल रहा था. स्थाई नियुक्ति होने के बाद कुमार ऋत्विक ने शनिवार को कार्यभार बक्सर नगर परिषद का संभाल लिया है. इस मौके पर स्वच्छता अधिकारी रवि कुमार सिंह, बड़ा बाबू यशवंत सिंह समेत अन्य शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है