Buxar News : जीविका का महिला संवाद शुरू, महिलाओं ने जतायी उम्मीद
जिले में ग्राम संगठन स्तर पर जीविका द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन मंगलवार को किया गया. महिला संवाद कार्यक्रम जीविका के सभी 925 जीविका ग्राम संगठनों में आयोजन किया जायेगा.
बक्सर
. जिले में ग्राम संगठन स्तर पर जीविका द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन मंगलवार को किया गया. महिला संवाद कार्यक्रम जीविका के सभी 925 जीविका ग्राम संगठनों में आयोजन किया जायेगा. जिले के आठ प्रखंडों में ग्राम स्तर पर प्रतिदिन दो महिला संवाद कार्यक्रम कुल 16 ग्राम संगठनों में नौ बजे से एवं शाम तीन बजे से किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में संवाद रथ के माध्यम से वीडियो दिखाकर योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी जा रही है. इस कार्यक्रम में महिलाओं को लीफ्लेट्स के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने मुख्यमंत्री के संदेश को पढ़ा और सभी महिलाओं को पढ़ कर सुनाया. कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं खुलकर अपनी आकांक्षाओं को सामने रख रही हैं. उनकी अपेक्षाओं और आकांक्षाओं में जीविका भवन का निर्माण, बकरी शेड का निर्माण, शौचालय निर्माण, सामुदायिक शौचालय, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगों के लिए योजना, सड़क की समस्या, गांव में बिजली की समस्या, पानी लगने की समस्या, गांव स्तर पर खेल के मैदान समेत अन्य विषयों पर अपना सुझाव रखा गया. आगामी महिला संवाद कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली तथा समावेशी बनाने के लिए जीविका के बाहर के समुदाय की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है. इस उद्देश्य से संवाद से एक दिन पूर्व ग्राम स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा विशेषकर महिलाओं को आमंत्रण पत्र वितरित कर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम के दौरान सरकारी योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों यह उनके परिवारों के अनुभव साझा कराये जा रहे हैं जिससे अन्य लोग भी प्रेरित हो रहे हैं. यह अनुभव साझा करना योजना की वास्तविक पहुंच और प्रभाव को समझने में सहायक है. साथ ही जीविका अंतर्गत चल रही योजनाओं की बात करें तो मार्केटिंग के क्षेत्र में उत्पाद के रखरखाव की सुविधा के लिए, लाइव स्टॉक के विषय में चर्चा और भी दुग्ध से चल रही है. संबंधित योजनाएं, माइक्रोफाइनेंस, बैंक लिंकेज, कृषि, गैर कृषि उत्पादक समूह प्रोडक्ट के विषय में भी बात की गयी. सतत जीविकोपार्जन योजना सदस्य को ज्यादा-से-ज्यादा जोड़ने तथा उनके वित्तीय सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
