Buxar News: हत्या की नियत से युवक को जख्मी कर कतकौली मैदान में फेंका

औद्योगिक थाना क्षेत्र के कतकौली मैदान के पास हत्या की नीयत से एक युवक का ईंट से सिर फोड़कर बाइक सवार अपराधियों ने फेंक दिया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 16, 2025 9:44 PM

बक्सर . औद्योगिक थाना क्षेत्र के कतकौली मैदान के पास हत्या की नीयत से एक युवक का ईंट से सिर फोड़कर बाइक सवार अपराधियों ने फेंक दिया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई. जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया. घायल की पहचान नहीं हुई है. उसकी शिनाख्त के लिए पुलिस अपने स्तर से प्रयास तेज कर दी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि अभी तक की छानबीन में मिली जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे थे और घायल बीच में बैठा था.उन्होंने बताया कि रेफर के बाद पुलिस उसे पीएमसीएच ले गई और और इलाज करा रही है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से बाइक की पहचान का प्रयास किया जा रहा। पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है