Buxar News: अनुसूचिवीय कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन भी जारी

बिहार अनुसूचिवीय कर्मचारी संघ गोपगुट जिला शाखा इकाई की अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन मंगलवार को भी जारी रहा.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 12, 2025 9:54 PM

बक्सर. बिहार अनुसूचिवीय कर्मचारी संघ गोपगुट जिला शाखा इकाई की अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. चौथे दिन जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में अंबेडकर चौक पर धरना दिया गया. इसके बाद राज्य महासंघ के महासचिव मोहम्मद शाहिद आलम की आगमन के पश्चात समाहरणालय संवर्ग के लिपिक के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में समाहरणालय के उपस्थित लिपिकों के साथ 10 सूत्री मांगों को लेकर विचार विमर्श किया गया. उन्हें भी हड़ताल में शामिल होने का अनुरोध किया गया. महासचिव की बातों पर लिपिकों ने सहमति देकर हड़ताल में शामिल होने का अपील किया है. इसके साथ ही बिहार अनुसूचिवीय कर्मचारी संघ के नेतृत्व में आयोजित मांगों को लेकर हड़ताल में शामिल होने वाले कर्मियों की संख्या बढ़ने लगी है. चौथे दिन एक दर्जन से ज्यादा की संख्या में समाहरणालय के कर्मियों के हड़ताल में शामिल होने से विभागीय कामकाज प्रभावित होने लगा है. हड़ताल में शामिल होने वाले कर्मियों में आशुतोष कुमार, ज्ञान प्रकाश पाल, ओमप्रकाश यादव, रितेश कुमार, सुनील कुमार, धर्मपाल कुमार, अजीत कुमार, सत्येंद्र कुमार, सुमन लाल, अनिल कुमार चौधरी, संतोष कुमार, शशिकांत ने अपनी सहमति जताते हुए हड़ताल में शामिल हो गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है