Buxar: नगर परिषद की लापरवाही से भर-भराकर गिरा मकान, परिवार वालों ने ठेकेदार पर लगाए आरोप
Buxar News: अहिरौली वार्ड 38 में नाला निर्माण के दौरान ठेकेदार की लापरवाही से दो मंजिला मकान गिर गया. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन परिवार को भारी नुकसान हुआ. छह बकरियों की मौत हुई. पीड़ितों ने मुआवजे और जांच की मांग की.
मनीष कुमार मिश्रा/बक्सर/बिहार: नगर परिषद क्षेत्र के अहिरौली वार्ड नंबर 38 में सोमवार को नाला बनाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. काम के बीच अचानक दो-मंजिला मकान गिर गया. गनीमत रही कि उस समय आसपास कोई मौजूद नहीं था इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन परिवार को भारी नुकसान उठाना पड़ा.
Buxar: नगर परिषद की ओर से बन रहा था नाला
यह मकान अहिरौली निवासी अब्दुल हामिद का था. इसी मकान में उनके भाई बाबर अली और मोहम्मद इरफान भी अपने-अपने परिवार के साथ रहते थे. पीड़ितों का कहना है कि नगर परिषद की ओर से नाला बनवाया जा रहा था. तय चार फीट की जगह पर नाला बनाने के बजाय ठेकेदार ने मकान के बहुत पास करीब दस फीट तक खुदाई कर दी. इससे मकान की नींव कमजोर हो गई और वह भरभरा कर गिर गया.
डर के माहौल में स्थानीय लोग
हादसे के बाद आसपास के कुछ और मकानों में भी दरारें आ गई हैं, जिससे इलाके के लोग डरे हुए हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नाला बनाने में न तो सही तकनीक अपनाई जा रही है और न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
पीड़ित परिवार ने ठेकेदार पर लगाया आरोप
पीड़ित परिवार की महिला सदस्य साबुराना बीबी ने बताया कि ठेकेदार ने उनके घर की नींव तक की मिट्टी हटा दी थी. उन्होंने विरोध भी किया, लेकिन काम नहीं रोका गया. पहले से बने नाले को तोड़कर नया नाला बनाया जा रहा था, जिससे मकान पूरी तरह खतरे में आ गया. उन्होंने कहा कि उनके बेटों ने मजदूरी कर कड़ी मेहनत से यह घर बनाया था, जो कुछ ही पलों में मलबे में बदल गया.
दबकर मर गए जानवर
हादसे में घर का सारा सामान मलबे में दब गया. इसके साथ ही छह बकरियां भी दबकर मर गईं. मकान में तीन भाइयों का पूरा परिवार रहता था, ऐसे में अब उनके सामने रहने और खाने-पीने की बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है.
Also read: 5 साल के बेटे को गोद में लेकर गंगा में कूदी महिला, मछुआरों ने बचाया
परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की
पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नुकसान का जल्द आकलन कर उन्हें मुआवजा दिया जाए और आगे कोई भी निर्माण कार्य शुरू करने से पहले सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएं. वहीं नगर परिषद का कहना है कि मामले की जांच कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
