Buxar News: नवोदय विद्यालय में मनाया गया हिंदी दिवस

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के शैक्षणिक भवन में हिंदी दिवस मनाया गया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 14, 2025 9:22 PM

नावानगर

. पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के शैक्षणिक भवन में हिंदी दिवस मनाया गया.इस आयोजन में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रमेश चंद्र मिश्रा के अलावे विद्यालय के सभी शिक्षक और बच्चे शामिल हुए. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर हिंदी पखवाड़ा एवं स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में बिनोद कुमार उपाध्याय ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी का स्वागत एवं शुभकामना देते हुए कहा कि हिंदी के प्रचार प्रसार में अत्यधिक योगदान देने की जरूरत है साथ ही स्वच्छता के प्रति सजग रहने की जरूरत है. इसके बाद छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के साथ सरस्वती बन्दना प्रस्तुत किया गया. इसके बाद एकल गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.प्रतियोगिता में सभी सदन के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि 14 सितम्बर से 28 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा एवं स्वच्छता पखवाड़ा के रूप के मनाया जायेगा.प्रत्येक दिन अलग अलग प्रतियोगिता कराया जायेगा. 28 सितंबर को समापन समारोह के साथ यह कार्यक्रम समाप्त हो जायेगा.कार्यक्रम का संचालन योगेश कुमार द्विवेदी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है