Buxar News: घर से युवती लापता दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती अपने घर से लापता हो गयी है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 13, 2025 9:13 PM

कृष्णाब्रह्म. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती अपने घर से लापता हो गयी है. जिसे लेकर परिजनों द्वारा अपने स्तर से काफी खोजबीन करने पर पता चला कि युवती को भगाने में दो लोगों का हाथ है. युवती की मां के बयान पर स्थानीय थाना में दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में युवती की मां द्वारा आरोप लगाया गया कि 18 अगस्त को मेरी बेटी अचानक लापता हो गई. मैं अपने स्तर से काफी खोजबीन की तो पता चला कि बासुदेवा थाना क्षेत्र के दो लड़का मेरी बेटी को बहला फुसला कर ले गए हैं. युवती की मां के बयान पर दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है