Buxar News: बिजली चोरी के मामले में तीन लोगों पर प्राथमिकी
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को नगर के विभिन्न मोहल्ले में विद्युत चोरी के खिलाफ में जांच अभियान चलाया.
बक्सर
. विद्युत विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को नगर के विभिन्न मोहल्ले में विद्युत चोरी के खिलाफ में जांच अभियान चलाया. इस दौरान तीन लोगों को अवैध रूप से विद्युत उपयोग करते हुए पाया गया. जिन पर विद्युत चोरी करने के धाराओं के तहत शहरी पश्चिमी जेई अभिषेक सक्सेना नगर थाने में मामला दर्ज कराया. अभिषेक सक्सेना ने बताया कि विद्युत की चोरी का उपयोग करने की जानकारी गुप्त रूप से मिली थी. जिसको लेकर 4 सदस्यीय टीम का गठन किया गया. टीम ने संबंधित मोहल्ले में छापेमारी की जहां तीन लोगों को अवैध विद्युत प्रयोग करते हुए पाया गया. पहली छापेमारी चीनी मिल में 1:59 बजे रोहित कुमार के घर पर की गई. जहां अवैध कनेक्शन पाया गया. लेकिन इससे अलग मीटर से पहले ही बाईपास कर बिजली की चोरी की जा रही थी. जिसको लेकर 17150 रुपये का जुर्माना किया गया. वही दूसरा मामला चीनी मिल के ही प्रेमलता देवी के घर पर जांच को लेकर पहुंची. जहां विद्युत कनेक्शन लिया गया था लेकिन स्मार्ट मीटर के पहले ही बाईपास का अवैध रूप से विद्युत का उपयोग किया जा रहा था. उपभोक्ता द्वारा अवैध रूप से एक 1162 यूनिट विद्युत का उपयोग किया गया है. जिसको लेकर प्रेमलता देवी पर 16964 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही तीसरा मामला नगर के विराटनगर का है जहां ऋतुराज कुमार मौर्य के घर छापेमारी की गई. जहां उपभोक्ता अवैध रूप से बिजली चोरी किया जा रहा था. उपभोक्ता द्वारा 1466 यूनिट का उपयोग अवैध रूप से किया जा रहा था. जिसको लेकर 24701 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इन तीनों उपभोक्ताओं पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम विद्युत विभाग द्वारा तीन उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत चोरी करने का एफआईआर दर्ज कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
