Buxar News: रघुनाथपुर में रेल चक्का जाम को लेकर नौ नामजद समेत दो दर्जन अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी

सोमवार को रेल यात्री कल्याण समिति के बैनर तले रधुनाथपुर में रेल चक्का जाम किया गया था. जिस कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 16, 2025 5:37 PM

ब्रह्मपुर. सोमवार को रेल यात्री कल्याण समिति के बैनर तले रधुनाथपुर में रेल चक्का जाम किया गया था. जिस कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ. जिसे लेकर आरपीएफ ने कुल नौ नामजद समेत दो दर्जन अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. आरपीएफ प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने रेलवे नियमों का उल्लंघन किया. जिसके चलते केवल यात्री ट्रेनों के साथ मालगाड़ी का भी संचालन प्रभावित हुआ. प्रदर्शनकारियों के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिसे गंभीरता से लेते हुए नौ नामजद समेत दो दर्जन अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है