Buxar News: पुराने विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के गायघाट गांव में दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर मारपीट की घटना प्रकाश में आया है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 14, 2025 7:47 PM

सिमरी. बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के गायघाट गांव में दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर मारपीट की घटना प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में दोनों पक्षों के लोग थाने में लिखित आवेदन देकर मुकदमा दर्ज किया है. इस पक्ष के दीपक कुमार नामक युवक के द्वारा दर्ज मुकदमा में बताया गया है कि गांव में उसे किसी लड़की के साथ पूर्व में प्रेम प्रसंग था. हालांकि कुछ वर्ष पहले अब उसकी शादी हो गई है लेकिन इस बात से उसके परिवार के लोगों को हमारे प्रति काफी ज्यादा नाराजगी थीं. तत्पश्चात बुधवार के दिन सुबह गांव के मंदिर में पूजा करने गया था और जब वहां से लौट रहा था. तभी गांव के पिन्टु राय ने अपने आदमी विशाल राय समेत तीन अन्य लोगों को रास्ते में बैठाकर रखा था जैसे मैं उन लोगों के पास पहुंचा पहले से घात लगाकर बैठे लोगों द्वारा धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया तथा गले से सोने की चैन झपट लिया. वहीं दूसरे पक्ष के अरविंद कुमार राय ने अपने प्राथमिकी में बताया है कि दीपक कुमार पिता उमाशंकर राय के बीच पुराना विवाद है. इसी को लेकर बुधवार को भतीजा सोनू राय गांव के किसी जगह से आ रहा था. उसी वक्त दीपक कुमार राय, विक्की कुमार राय, उमाशंकर राय, संदीप शर्मा समेत 15 अन्य अज्ञात लोग मंदिर के समीप पहले बैठे हुए थे. जैसे ही उनके पास पहुंचा. उक्त लोगों द्वारा हमला कर दिया. जिसके बाद वह बुरी तरह से घायल हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों के ओर से मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है