Buxar News: केंरट लगने से पिता पुत्र की मौत
गुरुवार की शाम धारा प्रवाहित बिजली के चपेट में आने से स्थानीय थाना के दुरासन गांव में पिता व पुत्र की मौत हो गयी.
सिमरी. गुरुवार की शाम धारा प्रवाहित बिजली के चपेट में आने से स्थानीय थाना के दुरासन गांव में पिता व पुत्र की मौत हो गयी. घटना उस समय हुआ जब निलामी मोड. के समीप पिता खेट पटवन कर रहे थे, तभी वे विद्युत तार की चपेट में आ गए. घटना के कूछ देर बाद मौके पर जब पुत्र पहुंचा तो देखा कि पिता अचेत पड़े हुए हैं. जैसे ही उन्हें उठाने का प्रयास किया वैसे ही पुत्र भी विद्युत प्रवाहित तार के संपक में आ गया. आस- पास के लोगों ने पिता और पुत्र को आनन-फानन में सदर अस्पताल बक्सर पहुंचे. मगर दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया. मृतक पिता का नाम 55 वर्षीय अनिल राय बताया जा रहा है कि पुत्र 17 वर्षीय अनिकेत कुमार बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
