Buxar News: घर खाली कराने को लेकर विवाद, मां-बेटे पर हमला

स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़का ढकाइच गांव में जमीन विवाद को लेकर शनिवार की शाम हिंसक घटना घट गयी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 13, 2025 9:12 PM

कृष्णाब्रह्म

. स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़का ढकाइच गांव में जमीन विवाद को लेकर शनिवार की शाम हिंसक घटना घट गई. आरोप है कि गांव के कुछ लोग जबरन घर खाली कराने पहुंचे और विरोध करने पर एक महिला व उसके पुत्र को लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी महिला के बयान पर पुलिस ने सुरेश सिंह, भरत सिंह, अंकित सिंह, पंकज सिंह और शत्रुधन मौर्य सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. पीड़िता ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि शुक्रवार को वह अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी. इसी दौरान पांच लोग वहां पहुंचे और घर खाली करने का दबाव बनाने लगे. उनका कहना था कि महिला के देवर ने उक्त जमीन को बेच दिया है, इसलिए उसे मकान खाली करना होगा. जब महिला ने विरोध किया तो सभी ने मिलकर उस पर हमला बोल दिया.महिला के अनुसार, मारपीट के दौरान हमलावरों ने लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से वार किए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. शोर सुनकर उसका पुत्र बचाने आया तो उसे भी बेरहमी से पीट दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है