Buxar News: राजस्व महाअभियान को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ मंथन

नियमावली पर भी सवाल उठाया गया तो साफ शब्दों में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार वंशावली में बेटियों का नाम देना जरूरी है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 14, 2025 7:14 PM

बक्सर. राजस्व महाअभियान को सफल बनाने को लेकर सदर प्रखंड के कैंपस में गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सीओ प्रशांत शांडिल्य के नेतृत्व में बैठक की गयी. जिसमें संरपच, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड, पंच ,जिला परिषद बैठक में शामिल रहे. कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा वंशावली बनाने के नियमावली पर भी सवाल उठाया गया तो साफ शब्दों में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार वंशावली में बेटियों का नाम देना जरूरी है. क्योंकि पैतृक संपत्ति में भी बेटी का भी हक होता है. इसलिए वंशावली में बेटी का नाम जरूर दें. वही सीओ ने कहा कि महाअभियान का मुख्य उद्देश्य है कि परिमार्जन को दलालों के जुगल से मुक्त करना है. वही प्रतिनिधियों ने कहा कि आज तक तो हमलोग अपने राजस्व कर्मचारी का चेहरा भी नहीं देखा है. और न ही वे पंचायत में आते हैं. सभी राजस्व कर्मचारी के द्वारा प्रत्येक पंचायत में चार से पांच दलाल रखा गया है जो उनके द्वारा ही राजस्व विभाग का काम किया जाता है. इस संबंध में सीओ ने कहा कि अगर महाअभियान में कही से भी कोई शिकायत पाया जाता है तो जांच करते हुए उनके प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा. हम वचन देते हैं. इसके लिए आप सभी जनप्रतिनिधि निश्चित रहिए.

किस पंचायत में कब लगाया जाएंगा शिविर

22 अगस्त को जासो , 24 अगस्त को नदांव, 26 अगस्त को बोकसा, 28 अगस्त को करहंसी, 30 अगस्त को पांडेपट्टी, 1 सितम्बर को उमरपुर, 3 सितम्बर को दलसागर, 4 सितम्बर को अहिरौली, 6 सितम्बर को कमरपुर .दूसरा शिविर 7 सितम्बर पांडेपट्टी , 9 सितम्बर नंदाव, 11 सितम्बर जगदीशपुर, 12 सितम्बर बोकसा, 13 सितम्बर चुरामनपुर, 15 सितम्बर उमरपुर, 17 सितम्बर दलसागर, 18 सितम्बर पांडेपट्टी, 19 सितम्बर कमरपुर, 20 सितम्बर छोटका नुआव में आयोजित किया जाएगा.

सभी शिविर के लिए बनाए गये शिविर प्रभारी

राजस्व महाअभियान के सफल बनाने के प्रत्येक शिविर के लिए शिविर प्रभारी बनाया गया है. सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि सदर अंचल के कुल 87249 जमाबंदी है. प्रत्येक रैयत के घर – घर राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जमा बंदी लेकर जाएंगे. उसके बाद जमाबंदी के लेने के लिए प्रत्येक मौजा में दो दिन शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर में दिए गये जमा बंदी को लिया जाएगा. जासो पंचायत के लिए कृष्ण कुमार, नदांव पंचायत के लिए प्रकाश कुमार, बोकसा पंचायत के लिए राकेश कुमार, करहंसी पंचायत के लिए नरेंद्र कुमार मंडल, चुरामनपुर पंचायत के लिए राकेश कुमार, सोनबरसा पंचायत के लिए कृष्ण कुमार, वरना पंचायत के लिए राकेश कुमार, महदह पंचायत के लिए प्रकाश कुमार, अहिरौली पंचायत के लिए सुजीत कुमार, सोनबरसा पंचायत के लिए कृष्ण कुमार, खुटहा पंचायत के लिए कृष्ण कुमार बनाऐ गये हैं. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शंरण पांडे, राजस्व अधिकारी राजन कुमार, प्रखंड प्रमुख, प्रमुख प्रतिनिधि रमेश राय, सरपंच संतोष मिश्रा, राजस्व कर्मचारी , विशेष सर्वे अमीन, पंचायत सचिव, शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है